Home Bihar News Bihar Crime: घात लगाए स्टूडेंट ने टीचर पर बोला जानलेवा हमला, चाकू...

Bihar Crime: घात लगाए स्टूडेंट ने टीचर पर बोला जानलेवा हमला, चाकू से गोदकर किया घायल; हालत गंभीर

0
Bihar Crime: घात लगाए स्टूडेंट ने टीचर पर बोला जानलेवा हमला, चाकू से गोदकर किया घायल; हालत गंभीर

औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को एक नाबालिग छात्र ने अपने शिक्षक पर घात लगाकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना दाउदनगर के भखरुआं मोड़ के पास की है। घायल शिक्षक की पहचान औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खखड़ा खड़ी निवासी सुदामा कुमार (35) के रूप में हुई है। वे दाउदनगर प्रखंड के तरार स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणित विषय के शिक्षक हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पहले दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल से भी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार शिक्षक की गर्दन पर 10 टांके लगाए गए हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पढे़ं;हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास 11 अक्तूबर से होगा चालू, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत; तैयारी पूरी

इस तरह हुआ हमला

जानकारी के अनुसार सुदामा कुमार रोजाना बस से स्कूल आते हैं। दाउदनगर के भखरुआं मोड़ पर उतरने के बाद वे स्कूल के प्रधानाध्यापक पवन कुमार का इंतजार करते हैं और उनकी बाइक से स्कूल पहुंचते हैं। शुक्रवार को भी वे भखरुआं मोड़ पर खड़े थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे छात्र ने अपने 2–3 साथियों के साथ मिलकर अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सुदामा कुमार की गर्दन पर गहरा वार हुआ, जिससे खून बहने लगा और वे मौके पर ही गिर पड़े। इसी दौरान हेडमास्टर पवन कुमार वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया।

पुरानी रंजिश में किया हमला

इलाज के दौरान घायल शिक्षक ने बताया कि हमलावर छात्र का विद्यालय में आचरण अनुशासनहीन था। पिछले वर्ष उसे डांट-फटकार लगाई गई थी और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। संभवतः इसी रंजिश में छात्र ने घात लगाकर यह हमला किया।

पुलिस ने की एफआईआर, जांच में जुटी

दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घायल शिक्षक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एफआईआर में एक नाबालिग छात्र और उसके 2–3 साथियों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version