भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव में गुरुवार की शाम दोस्ती के बीच हुए मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, एक युवक ने अपने ही दोस्त नीतीश कुमार पर दो गोलियां दाग दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक नीतीश कुमार, जो नगर थाना क्षेत्र के वी-मार्ट मोहल्ला के निवासी हैं, को घटना के तुरंत बाद उनके दोस्तों ने आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, नीतीश की हालत पहले से बेहतर है।
नीतीश के दोस्तों के अनुसार, कुछ दिन पहले दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। उसी विवाद को लेकर गुरुवार को आरोपी युवक ने नीतीश को बहिरो मोहल्ले में बुलाया और बातचीत के दौरान उस पर दो राउंड फायर कर दिए। गोली लगने के बाद नीतीश जमीन पर गिर गया।
ये भी पढ़ें: Bihar Election Update : सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर कानून बना हर घर सरकारी नौकरी देंगे, बोले तेजस्वी यादव
घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह या झगड़े में शामिल न हों और मामले को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने की कोशिश करें।



