Monday, December 22, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Crime: नए साल पर शराब तस्करों की साजिश नाकाम, 10 लाख...

Bihar Crime: नए साल पर शराब तस्करों की साजिश नाकाम, 10 लाख की शराब जब्त, चार गिरफ्तार; पुलिस की कार्रवाई

नए साल से पहले शराब तस्करों के मंसूबों पर उत्पाद विभाग ने पानी फेर दिया है। मुजफ्फरपुर जिला उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की है और चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई पियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव–पिलखी मार्ग पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई। टीम ने मौके से बंगाल नंबर की एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें उत्तराखंड निर्मित शराब लदी हुई थी। इसके साथ ही शराब की निगरानी में चल रही एक लग्जरी एसयूवी कार को भी जब्त किया गया है।

उत्पाद विभाग ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ट्रक चालक विप्लव चटर्जी और उसका सहयोगी मिनमय दास पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि शराब को बंगाल-बिहार बॉर्डर के किशनगंज के पास लोड किया गया था और इसकी डिलीवरी मुजफ्फरपुर में होनी थी। वहीं, एसयूवी कार से आए तस्करों की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के रहने वाले गौरव मिश्रा और साजन कुमार के रूप में हुई है।

पढे़ं:खुद को दरोगा बताकर धमकाने की कोशिश नाकाम, उत्पाद विभाग ने शराब तस्कर को दबोचा

मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि नववर्ष को लेकर शराब तस्करों ने बड़े पैमाने पर भंडारण और सप्लाई की योजना बनाई थी। उत्पाद विभाग अलर्ट मोड में है और शराब की सप्लाई चेन को पूरी तरह खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। पूछताछ में अन्य धंधेबाजों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments