Home Bihar News Bihar Crime: पूर्णिया में महिला की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने देर...

Bihar Crime: पूर्णिया में महिला की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने देर रात की फायरिंग; पुलिस जांच में जुटी

0
Bihar Crime: पूर्णिया में महिला की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने देर रात की फायरिंग; पुलिस जांच में जुटी

पूर्णिया में देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर के बरामदे में सो रही 45 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में घटना के पीछे जमीनी विवाद को मुख्य कारण बताया जा रहा है। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है।

घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के धरहर जमुनिया वार्ड संख्या 14 की है। मृतका की पहचान गोरी देवी (45 वर्ष), पति स्वर्गीय दुल्ला मरांडी के रूप में हुई है। घटना लगभग रात दो बजे की बताई जा रही है।घटना के संबंध मृतका की बेटी पार्वती कुमारी ने बताया कि वह अपनी मां के साथ बरामदे पर सोई हुई थी।

रात के सन्नाटे में अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उसे आंगन से किसी के भागने की आवाज आई। उसने देखा कि उसकी मां खून से लथपथ पड़ी थीं। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने इस हत्या के पीछे जमीनी विवाद होने का आरोप लगाया है।

पढ़ें:वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भारी बारिश के बाद पानी भरा, खेल मैदान पानी में तब्दील; मुसीबत

पुलिस और एफएसएल टीम जांच मेंजुटी

सूचना मिलते ही धमदाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मृतका की पुत्री पार्वती कुमारी ने धमदाहा थाने में लिखित आवेदन देते हुए गांव के ही शिवलाल मुर्मू को नामजद अभियुक्त बनाया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version