Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Crime: मारपीट मामले में सुलह कराने गया था साला, टकरार बढ़ी...

Bihar Crime: मारपीट मामले में सुलह कराने गया था साला, टकरार बढ़ी तो बहनोई ने चला दी गोली; पुलिस पहुंची

वैशाली जिले के सहदेई थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में पारिवारिक विवाद सुलझाने पहुंचे युवक को उसके बहनोई ने गोली मार दी। घटना में घायल युवक को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

घायल युवक की पहचान सहदेई थाना क्षेत्र के कजरी बुजुर्ग निवासी स्वर्गीय संतोष पासवान के पुत्र अन्नी कुमार के रूप में हुई है। वह बीती रात अपनी फुफेरी बहन के घर गया था। बताया गया कि बहन के साथ उसके पति द्वारा हुई मारपीट को लेकर घर में पंचायत हो रही थी। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में तकरार हुई और इसी दौरान बहनोई ने घर से हथियार लाकर दो फायर किए, जिसमें एक गोली अन्नी कुमार के बाएं हाथ में लगी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल को अस्पताल पहुँचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पढ़ें:शॉर्ट सर्किट से आवासीय विद्यालय में आग, धुआं फैलने से 10 छात्राएं बेहोश; मौके पर मची अफरातफरी

वहीं, आरोपी बहनोई की पहचान नीरज कुमार, निवासी भगवतीपुर, के रूप में हुई है। मामले पर वैशाली के प्रभारी एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि नीरज कुमार की पत्नी ने पारिवारिक विवाद निपटाने के लिए अपने भाई व अन्य रिश्तेदारों को बुलाया था। पंचायती के दौरान ही मारपीट और फायरिंग की घटना हुई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments