Home Bihar News Bihar Crime: वैशाली में वाहन जांच के दौरान 1.2 किलो चांदी व...

Bihar Crime: वैशाली में वाहन जांच के दौरान 1.2 किलो चांदी व जेवरात के साथ दो युवक गिरफ्तार, जांच जारी

0
Bihar Crime: वैशाली में वाहन जांच के दौरान 1.2 किलो चांदी व जेवरात के साथ दो युवक गिरफ्तार, जांच जारी

पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में गहन वाहन जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गोप घाट के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को भारी मात्रा में चांदी और सोने के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, एएसआई अनिल कुमार गश्ती दल के साथ वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों पर शक होने पर उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन दोनों भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया और तलाशी ली।

पढ़ें:दरभंगा में 12वीं की लापता छात्रा का शव बागमती नदी से बरामद, पांच दिन से थी गायब

तलाशी के दौरान युवकों के पास मौजूद काले रंग के बैग से तीन पिघले हुए टुकड़ों में करीब 1 किलो 200 ग्राम चांदी तथा सोने-चांदी के अन्य जेवरात बरामद किए गए। पूछताछ में गिरफ्तार युवकों की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत जुड़ावनपुर निवासी मधुसूदन कुमार और रामनरेश सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस यह जांच कर रही है कि बरामद जेवरात कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां ले जाया जा रहा था। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version