सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फुलकाहा थाना पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार देर रात दोनों बलों की संयुक्त कार्रवाई में एक युवक को भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया।
यह छापेमारी फुलकाहा थाना क्षेत्र के मधूरा उत्तर वार्ड संख्या-1 स्थित एक घर में की गई, जहां से 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। पुलिस के अनुसार जब्त नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान मौके से 220 सीसी की एक मोटरसाइकिल, 10 हजार 500 रुपये नकद और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार युवक की पहचान कपिल देव पासवान के 25 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है, जो मधूरा वार्ड संख्या-1 का निवासी बताया गया है।
पढे़ं:दुष्कर्म मामले में आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल को झटका, पॉक्सो कोर्ट ने अग्रिम जमानत खारिज की
संयुक्त अभियान में फुलकाहा थाना प्रभारी विकास कुमार मौर्य पुलिस बल के साथ मौजूद थे, जबकि एसएसबी की ओर से फुलकाहा बीओपी प्रभारी उपनिरीक्षक आकाश चौधरी अपने जवानों के साथ शामिल रहे। छापेमारी के बाद एसएसबी ने जब्त सामग्री और आरोपी को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर फुलकाहा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास भी रहा है और उसका नाम पूर्व में कई थानों के अभिलेखों में दर्ज बताया जा रहा है।
थाना प्रभारी विकास कुमार मौर्य ने बताया कि जब्त ब्राउन शुगर, बाइक और नकद राशि के मामले में आरोपी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा जाएगा। पुलिस और एसएसबी की इस संयुक्त कार्रवाई से सीमावर्ती इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी और खुलेआम बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
