Home Bihar News Bihar Election: 'खून हम जलाएं, टिकट दूसरे को!'- प्रत्याशी का नाम सामने...

Bihar Election: 'खून हम जलाएं, टिकट दूसरे को!'- प्रत्याशी का नाम सामने आते ही जन सुराज कार्यालय में हंगामा

0
Bihar Election: 'खून हम जलाएं, टिकट दूसरे को!'- प्रत्याशी का नाम सामने आते ही जन सुराज कार्यालय में हंगामा

जन सुराज पार्टी में बड़ा बवाल हो गया है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही पटना के जन सुराज कार्यालय में भारी हंगामा हो गया। बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से अवध किशोर झा को टिकट नहीं मिलने पर उनके समर्थकों ने टिकट बंटवारे में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

पढ़ें:पर्व व चुनाव में भीड़भाड़ को लेकर बॉर्डर एरिया के स्टेशनों पर बढ़ी निगरानी,अलर्ट पर रेल पुलिस

क्यों मचा बवाल

जन सुराज पार्टी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सूची का एलान किया था। इस सूची में बेनीपट्टी से बेनीपट्टी से मोहम्मद परवेज़ आलम का नाम आते ही हंगामा शुरू हो गया। अवध किशोर झा के समर्थकों ने नारेबाजी की कि बेनीपट्टी में जन सुराज पार्टी को खड़ा करने में हमने खून जलाया है। अवध किशोर झा का ही नाम हमेशा चर्चा में रहा और अब अचानक नया नाम सामने आया है, जिसने कभी उस क्षेत्र की ओर झांका भी नहीं होगा।

आज ही जारी हुई 51 प्रत्याशियों की पहली सूची

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने पहले 51 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में 7 सुरक्षित और 44 सामान्य सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पार्टी ने जातीय संतुलन का ध्यान रखते हुए अति पिछड़ा वर्ग से 17 (16 हिंदू और 1 मुस्लिम), अन्य पिछड़ा वर्ग से 11, सामान्य वर्ग से 9 और अल्पसंख्यक वर्ग से 7 उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा, वाल्मीकिनगर विधानसभा सीट से एक अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार को टिकट दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version