भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने सोमवार को दरौली प्रखंड के चरमुहानी में आयोजित एक विशाल जनसभा में स्थानीय विधायक सत्यदेव राम के पांच वर्षों के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इस मौके पर विधान पार्षद शशी यादव, लोकयुद्ध के संपादक संतोष सहर और आइसा के राज्य सह-सचिव दिव्यम भी मौजूद रहे।
दीपंकर भट्टाचार्य सड़क मार्ग से सिवान होते हुए दरौली पहुंचे। मैरवा धाम पर जिला सचिव हंसनाथ राम, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, प्रखंड सचिव मुकेश कुशवाहा और पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र साह ने फूल-मालाओं और ‘बदलो बिहार, बदलो सरकार’ के नारों के साथ उनका स्वागत किया। मंच पर उपस्थित सभी नेताओं को गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया।
‘जय भीम, लाल सलाम’ के नारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग ने एसआईआर के बहानेलाखोंमतदाताओं के नाम काटकर लोकतंत्र और संविधान पर हमला किया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना को शर्मनाक बताते हुए इसे संविधान पर सीधा हमला करार दिया।
पढ़ें:’मुसलमान तो सिर्फ वोट देने वाला बनकर रह गया’, तेजस्वी-नीतीश पर बरसे औवेसी; युवाओं से किया वादा
उन्होंने नीतीश सरकार पर गरीबों की जमीन अडानी समूह को सौंपने, आरक्षण और रोजगार के अधिकार छीनने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो 1500 रुपये मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और प्रत्येक महिला को 2500 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी। विधान पार्षद शशी यादव ने सत्यदेव राम के आशा, रसोइया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए किए गए संघर्षों की सराहना की।
जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने जनसभा में उमड़ी भीड़ को बदलाव का संकेत बताया। विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल को जनता की सेवा में समर्पित किया है और भाकपा (माले) की हक-अधिकार की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। जनसभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर ने की।
Source -Amar Ujala
