बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 अंतर्गत दूसरे चरण के मतदान को लेकर भागलपुर जिले के सात विधानसभा निर्वाचन सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया की गयी। मंगलवार को विभिन्न प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी प्रकिया पूरी कर ली की गयी। गौरतलब हैकि इन सात विधानसभा सीटों पर कुल 102 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। स्क्रुटनी के पश्चात इनमें से 17 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में त्रुटि पाई गयी थी।
जिसे रद्द कर दिया गया। अब कुल 85 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए है।
इनमें विधानसभा संख्या152 बिहपुर में 12 में से 2 नामांकन रद्द किया गया है। अब 10 प्रत्याशी शेष हैं।153 गोपालपुर में सभी 11 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। 154 पीरपैंती (अ०जा०) में 12 में से 1 का नामांकन पत्र त्रुटि पूर्ण पाया गया है।11 प्रत्याशी का नाम नामांकन सही पाया गया है। 155 कहलगांव में 16 में से 3 नामांकन पत्र त्रुटि पूर्ण पाया गया। 13 प्रत्याशी का पत्र सही है। 156 भागलपुर शहरी सीट पर 14 में से 2 का नामांकन पत्र में गड़बड़ी मिला है। शेष 12 का नामांकन पत्र सही है। 157 सुल्तानगंज में 16 में से 3 नामांकन पत्र त्रुटि पूर्ण पाया गया है। 13 नामांकन पत्र सही पाया गया है।जबकि 158 नाथनगर विधानसभा सीट पर 21 में से 6 नामांकन पत्र त्रुटि पूर्ण पाया गया है। 15 नाम का नामांकन पत्र सही पाया गया है।
पढे़ं:भाजपा उम्मीदवार की प्रचार सामग्री से लदी स्कॉर्पियो जब्त, विपक्ष पर लगाया भ्रमित करने का आरोप
बता दें कि 23 अक्तूबरको को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है।इसके पश्चात प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।इसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।भागलपुर जिले में दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है।
