पूर्व सांसद अरुण कुमार सभी दलों का सफर तय करते हुए अब जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल होने जा रहे हैं। वे कल दोपहर 2:30 बजे प्रदेश कार्यालय में जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
कभी नीतीश की नीतियों से थे खफा
पूर्व सांसद अरुण कुमार पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी की टिकट से जहानाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। उस दौरान अरुण कुमार नेसीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था।
पढे़ं:ससुराल में महिला की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया प्रताड़ना और हत्या का आरोप
उन्होंनेकहा था कि पिछले 20 वर्षों से राजनीतिक क्षरण हो रहा है। गैरजिम्मेवार लोगों को पार्टी टिकट दे देती है जो सामाजिक सरोकार के लोग नहीं है तो ऐसे में सांसद और विधानमंडल का क्या महत्व है। उन्होंने कहा था किहमारा विरोध नीतीश कुमार से नहीं है बल्कि उनके नीतियों से है। हमने 12 साल तक अपनी जवानी को नीतीश कुमार को सीएम बनाने में लगा दी। हम लड़ाई लड़ रहे थे चारा घोटाला का और जब नीतीश कुमार जब सत्ता में आए तो सृजन घोटाला हो गया।
Source-Amarujala