Home Bihar News Bihar Election: सुपौल में पांचवें दिन तीन सीटों पर पांच नामांकन दायर,...

Bihar Election: सुपौल में पांचवें दिन तीन सीटों पर पांच नामांकन दायर, त्रिवेणीगंज से अब तक कोई पर्चा नहीं

0
Bihar Election: सुपौल में पांचवें दिन तीन सीटों पर पांच नामांकन दायर, त्रिवेणीगंज से अब तक कोई पर्चा नहीं

सुपौल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत नामांकन के पांचवें दिन जिले के निर्मली सीट से जनसुराज के एक उम्मीदवार, छातापुर से एक निदर्लीय और पिपरा से जन संभावना पार्टी के एक, समता पार्टी के एक व एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इसमें निर्मली से जनसुराज के उम्मीदवार के रूप में प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव, छातापुर से निर्दलीय दीपक कुमार, पिपरा सीट से जन संभावना पार्टी से अंजु कुमारी, समता पार्टी से त्रिभुवन कुमार एवं एक निर्दलीय के रूप में राकेश रोशन ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। सुपौल व त्रिवेणीगंज सीट से पांचवें दिन भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया। खास, बात यह कि त्रिवेणीगंज से अब तक एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है।

इधर, निर्मली में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी सह प्रमुख रामप्रवेश यादव ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद रामप्रवेश ने कहा कि बिहार में अब बदलाव सुनिश्चित है। जनता मुद्दों के आधार पर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करे। ताकि बिहार में बदलाव आ सके। रामप्रवेश ने वर्ष 2016 में सरकारी शिक्षक के पद से त्यागपत्र देकर राजनीति में कदम रखा था। उनकी पत्नी तब पंसस थी और अब जिला पार्षद हैं। वर्ष 2011 में वह जिले में सर्वाधिक वोटों से जीतने वाली जिला पार्षद रही।

वहीं रामप्रवेश फिलहाल निर्मली के प्रखंड प्रमुख हैं। रामप्रवेश ने वर्ष 2005 में बतौर शिक्षक सरकारी सेवा में योगदान किया था। नौकरी छोड़ने के बाद रामप्रवेश और उनकी पत्नी दोनों ने 2016 में पंसस का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। इसी साल वह पहली बार प्रखंड प्रमुख बने। राजद ने उन्हें राज्य परिषद सदस्य मनोनित किया। 2024 में वह दूसरी बार प्रखंड प्रमुख बने। 02 अक्टूबर 2024 को वह जनसुराज पार्टी में शामिल हुए थे।

पढे़ं;पूर्णिया में पहले चरण के अंतिम दिन 18 दिग्गजों ने ठोकी ताल,निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को लेकर अब भी उहापोह

2020 के विधानसभा चुनाव में सुपौल की पांच में से चार सीट जदयू और एक भाजपा के खाते में रही। इस बार भी जदयू ने सुपौल, निर्मली और पिपरा तथा भाजपा ने छातापुर से प्रत्याशी को रिपीट किया है। वही त्रिवेणीगंज से जदयू विधायक वीणा भारती बेटिकट हो गई हैं। उनकी जगह जदयू प्रखंड अध्यक्ष सोनम रानी सरदार पर पार्टी ने भरोसा जताया है। दूसरी ओर जनसुराज की ओर से भी छातापुर को छोड़ कर अन्य चारों सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं।

इस बीच इंडी गठबंधन की ओर से प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, सुपौल से कांग्रेस के अनुपम और पिपरा से भाकपा माले की ओर से सोशल मीडिया पर टिकट का दावा किया जा रहा है। वहीं निर्मली, त्रिवेणीगंज और छातापुर को लेकर उहापोह बरकरार है। सबसे हॉट सीट छातापुर बनी हुई है। जहां वीआईपी नेता और बिल्डर संजीव मिश्रा एनआर कटा चुके हैं। शनिवार को उन्होंने नामांकन की घोषणा भी कर दी थी। लेकिन, अब वह घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। वहीं राजद नेता पूर्व आईआरएस अधिकारी बैद्यनाथ मेहता भी रेस में हैं। दोनों नेताओं के समर्थक सोशल मीडिया पर लगातार टिकट के दावे कर रहे हैं, जबकि नेता पटना पर नजर टिकाए हुए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version