Home Bihar News Bihar Election: अपने ही बयान में उलझे दीपांकर भट्टाचार्य, आरके सिंह की...

Bihar Election: अपने ही बयान में उलझे दीपांकर भट्टाचार्य, आरके सिंह की बात का किया समर्थन, फिर बदलनी पड़ी बात

0
Bihar Election: अपने ही बयान में उलझे दीपांकर भट्टाचार्य, आरके सिंह की बात का किया समर्थन, फिर बदलनी पड़ी बात

भोजपुर जिले के आरा स्थित माले कार्यालय में मंगलवार को भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री आरकेसिंह के हालिया बयान का समर्थन किया। आरकेसिंह ने कहा था कि बिहार की जनता को ऐसे उम्मीदवारों को वोट नहीं देना चाहिए जिनका आपराधिक रिकॉर्ड हो।

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि लोकतंत्र में जनता को उन लोगों से दूर रहना चाहिए जो राजनीति को अपराध के रास्ते से चलाना चाहते हैं। हालांकि जब पत्रकारों ने उनसे यह सवाल किया कि आर.के. सिंह का बयान एनडीए ही नहीं बल्कि महागठबंधन के कुछ उम्मीदवारों पर भी लागू होता है, तो दीपांकर इस पर स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आए और विषय बदल दिया।

पढे़ं;भोजपुर में एनडीए के प्रधान चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन, सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि भोजपुर जिला हमेशा जनसंघर्ष की धरती रहा है, और इस बार भी जनता माले के प्रत्याशियों पर भरोसा जताएगी। माले महासचिव ने बताया कि जिले की तीन विधानसभा सीटों से पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। पार्टी जनता के वास्तविक मुद्दों रोजगार, शिक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर चुनाव लड़ेगी।

दीपांकर भट्टाचार्य ने दावा किया कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है, और यह चुनाव भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जनमत के रूप में सामने आएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version