Home Bihar News Bihar Election: अशोक गहलोत ने लालू-तेजस्वी से मुलाकात की; बोले- महागठबंधन एकजुट...

Bihar Election: अशोक गहलोत ने लालू-तेजस्वी से मुलाकात की; बोले- महागठबंधन एकजुट है, कल सब स्पष्ट हो जाएगा

0
Bihar Election: महागठबंधन में आठ सीटों पर फ्रेंडली फाइट, जानिए कहां आमने-सामने हुए राहुल-तेजस्वी के प्रत्याशी

महागठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। सभी घटक दलों ने अपने अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है। मुकेश सहनी पहले ही कह चुके हैं कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है लेकिन वह अब भी डिप्टी सीएम का पद चाहते हैं। इधर, आज तेजस्वी यादव ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है। सब ठीक है। अगले 24 घंटे मेंआपको सारा बात स्पष्ट पता चल जाएगा। इन सब के बीच आजराजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के पर्यवेक्षकअशोक गहलोत बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के साथ राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। पहलेदोनों नेताओं नेतेजस्वी यादव से मुलाकात की। तीनोंनेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत चली। करीब 54मिनट तक तेजस्वी ने दोनों नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद अशोक गहलोत और कृष्णा अल्लावरू लालू प्रसाद के मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंचे। यहां पर करीब 35मिनट तक अशोक गहलोत और लालू प्रसाद की बातचीत हुई।

गहलोत बोले- लालू-तेजस्वी के साथ अच्छी बातचीत हुई

इधर, राबड़ी आवास से निकलने के बाद अशोक गहलोत ने कहा किहमारी लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के साथ अच्छी बातचीत हुई। कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है, जिसमें सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी। महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है। बिहार में कुल 243 सीटें हैं, और 5-10 सीटों पर आपसी सहमति से ‘फ्रेंडली फाइट’ हो सकती है। हम मिलकर प्रचार करेंगे और चुनाव जीतेंगे।

अल्लावरू ने कहा- 23 अक्तूबर को सारी जानकारी दी जाएगी

वहीं राजदप्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद, बिहार के लिए एआईसीसी प्रभारी कृष्ण अल्लावरूने कहा कि बिहार चुनाव पर हमारी आगे की रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई, और इस पर बात हुई कि सरकार बनने के बाद हम राज्य की जनता के लिए कैसे काम कर सकते हैं। वहीं कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट के सवाल पर उन्होंने कहा कि कल यानी 23 अक्तूबर कोहर तरह की जानकारी दी जाएगी। एनडीए को यह जवाब देना चाहिए कि उन्होंने पिछले पांचवर्षों में क्या किया है? चुनाव में मुद्दा यही है कि आपने क्या किया है? हम बताएंगे कि हम आने वाले पांच साल में क्या करेंगे।

इन 10 सीटों पर कांग्रेस के सामने महागठबंधन के घटक दल

सूत्रों का कहना है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच अशोक गहलोत, तेजस्वी यादव से सीट बंटवारे के मुद्दे पर ही बात करने आए हैं। दरअसल, कांग्रेस 61 सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। एक लालगंज सीट से आदित्य राजा ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अब बचे हुए 60 में से 10 सीट (वारसिलीगंज, नरकटियागंज, कहलगांव, सुल्तानगंज, वैशाली, सिकंदरा, बछवाड़ा, बिहारशरीफ, करगहर और राजापाकड़ सीट) पर कांग्रेस के सामने राजद, सीपीआई और वीआईपी है। छह सीट वारसिलीगंज, नरकटियागंज, कहलगांव, सुल्तानगंज, वैशाली और सिकंदरा सीट पर राजद के उम्मीदवार कांग्रेस को चुनौती दे रहे हैं।

Bihar:बिना सीट बांटे ही बिहार चुनाव में उतरा महागठबंधन, 243 सीटों पर 254 प्रत्याशी उतारे; 11 पर फ्रेंडली फाइट

कुछ सीट और चुनाव प्रचार के मुद्दे पर हुईबात

सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने तेजस्वी यादव से इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों का नाम वापस लेने की गुहार लगाई लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद अशोक गहलोत तेजस्वी यादव से इस मुद्दे पर बात करने के लिए आए हैं। इसके अलावा चुनाव प्रचार के मुद्दे पर भी दोनों नेताओं में बातचीत हुई।अब शाम तक स्पष्ट हो पाएगा कि क्या तेजस्वी ने अशोक गहलोत की बात मान ली और अपने प्रत्याशियों को नामांकन वापस लेने का निर्देश दिया। क्योंकि आज नाम वापसी का आखिरी दिन है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version