Home Bihar News Bihar Election : तेजस्वी यादव ने जदयू के साथ लोजपा को भी...

Bihar Election : तेजस्वी यादव ने जदयू के साथ लोजपा को भी लगाया झटका, एक साथ तीन नेता राजद में आए

0
Bihar Election : तेजस्वी यादव ने जदयू के साथ लोजपा को भी लगाया झटका, एक साथ तीन नेता राजद में आए

बिहार चुनाव लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। शुक्रवार दोपहर वह फिर सामने आए। उन्होंने पटना में पोलो रोड स्थित अपने मिलन समारोह का आयोजन किया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक (घोषी) राहुल शर्मा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पूर्व प्रत्याशी अजय कुशवाहा, जदयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई। यह सभी नेता विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि इन चारों के शामिल होने से पूर्वांचल और सीमांचल में पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जदयू के कुछ लोग पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर पार्टी को चला रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल जी ने ठीक ही कहा है कि जदयू साढ़े तीन लोगों की पार्टी है। नीतीश कुमार की पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है और विचारहीन लोग भाजपा के अनुसार पार्टी चलाने के लिए मजबूर कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस प्रकार की राजनीति की है, उसके परिणामस्वरूप बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन खटारा और नकारा सरकार ने खो दिया है। बिहार की जनता बदलाव चाहती है, और इसके लिए अति पिछड़ा समाज सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय की धारा के साथ खड़ा हो रहा है और राष्ट्रीय जनता दल के साथ जुड़ रहा है।

संतोष कुशवाहा बोले- जदयू में बातें सुनी नहीं जा रही हैं

पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि जनता दल में कुछ लोगों ने पूरी पार्टी को हाईजैक कर लिया है, जिसके कारण पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दलित, महादलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों में बेचैनी है, क्योंकि उनकी बातें नहीं सुनी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जदयू में पिछड़ा वर्ग और लव कुश को पार्टी की विचारधारा से अलग कर दिया गया है, और अति पिछड़ों के साथ जदयू में इनके सम्मान को ठेस पहुंचाया जा रहा है।

राहुल शर्मा ने कहा- तेजस्वी के साथ खड़े रहेंगे

पूर्व विधायक राहुल शर्मा ने कहा कि जदयू के अंदर लोकतंत्र और लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला जा रहा है, और कार्यकर्ताओं की भावना के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नौकरी और रोजगार को लेकर लोगों का जो विश्वास बना है, और जिस तरह से तेजस्वी ने हर घर नौकरी देने की बात की, उसके बाद उन्होंने मन बना लिया है कि वे तेजस्वी यादव के मिशन ऑफ विजन को पूरा करने के लिए उनके साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे।

अजय कुशवाहा ने बोला चिराग पर हमला

वहीं वैशाली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजय कुशवाहा ने कहा कि 2024 के चुनाव में चिराग पासवान अपने आप को सुरक्षित करने के लिए नीतीश जी के सामने शरणागत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि लोजपा में टिकट का खेल कैसे हुआ, इसके बारे में बताने की कोई आवश्यकता नहीं है।सभी लोगों को पता है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी के विजन और सोच को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी युवाओं को उनके साथ जोड़कर बिहार में बदलाव की दिशा में काम करना चाहिए।

राजद ए टू जेड की पार्टी है

वहीं जदयू के सांसद गिरधारी यादव के चाणक्य प्रकाश ने कहा कि हम तेजस्वी जी की सेवा और त्याग की भावना को देखते हुए उनके साथ आए हैं। हम सभी युवा प्रदेश के विकास और युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने में एक साथ आगे बढ़ेंगे। अंत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है और यहां पर सभी वर्गों का सम्मान होता है। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी अब उनके वश में नहीं हैं। केवल कुछ खास लोग ही जदयू चला रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version