Home Bihar News Bihar Election: भाजपा उम्मीदवार की प्रचार सामग्री से लदी स्कॉर्पियो जब्त, विपक्ष पर...

Bihar Election: भाजपा उम्मीदवार की प्रचार सामग्री से लदी स्कॉर्पियो जब्त, विपक्ष पर लगाया भ्रमित करने का आरोप

0
Bihar Election: भाजपा उम्मीदवार की प्रचार सामग्री से लदी स्कॉर्पियो जब्त, विपक्ष पर लगाया भ्रमित करने का आरोप

दरभंगा केजाले विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और मंत्री जीवेश कुमार की प्रचार सामग्री से भरी एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि गाड़ी में बड़ी संख्या में घड़ियां और कैलेंडर रखे गए थे, जिन पर कमल फूल के निशान के बीच जीवेश कुमार की तस्वीर लगी थी। यह कार्रवाई कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा की शिकायत पर की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन सामग्रियों को मतदाताओं के बीच बांटने की तैयारी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया और थाने में खड़ा कर दिया। अब बरामद सामग्री की जांच की जा रही है।

ऋषि मिश्रा ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें जब्त की गई सामग्री दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वह कई दिनों से इस मामले की शिकायत कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को उन्होंने स्वयं अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्कॉर्पियो को पकड़वाया, जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, आरोपों पर सफाई देते हुए भाजपा प्रत्याशी जीवेश कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह से वैध प्रचार सामग्री है। गाड़ी के लिए अनुमति पत्र (परमिट) और सामान का पूरा बिल मौजूद है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है। यह सब हमारे प्रचार अभियान को रोकने का षड्यंत्र है।

पढे़ं:निर्दलीय प्रत्याशी चुन्नू शर्मा का एनडीए और महागठबंधन पर हमला, क्या बोले; जानें

उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऋषि मिश्रा अपने पिता पूर्व विधायक विजय कुमार मिश्रा के पदचिह्नों पर राजनीति कर रहे हैं और जनता में उनकी कोई पकड़ नहीं है। पिछले दस साल से सत्ता से दूर हैं, लेकिन फिर भी उनमें अहंकार बना हुआ है। भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि महागठबंधन जनता के बीच कमजोर पड़ चुका है, इसलिए अब झूठे आरोप लगाकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पियो और जब्त की गई सामग्रियों को अपने कब्जे में ले लिया है। जांच जारी है। इस घटना के बाद जाले विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और दोनों दलों के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version