Home Bihar News Bihar Election: भोजपुर में एनडीए के प्रधान चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन,...

Bihar Election: भोजपुर में एनडीए के प्रधान चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन, सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद

0
Bihar Election: भोजपुर में एनडीए के प्रधान चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन, सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद

भोजपुर जिले के आरा शहर के कतीरा स्थित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रधान चुनाव कार्यालय का मंगलवार को भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह का माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में डूबा नजर आया।

कार्यक्रम में आरा विधानसभा क्षेत्र से राजग के उम्मीदवार संजय सिंह टाइगर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यालय आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के संगठनात्मक कार्यों और जनसंपर्क अभियान का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि भोजपुर की जनता ने पहले भी उन्हें संदेश विधानसभा क्षेत्र से मौका दिया था, जहां विकास कार्य किस प्रकार से हुई सबको पता है और अब क्या स्थिति है ये भी सब जानती है।

पढ़ें:सीवान में गोली लगने से नर्सिंग छात्र की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया दबाव का आरोप

संजय सिंह टाइगर ने कहा कि पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है और वह इस भरोसे पर खरा उतरने के लिए पूरी मजबूती से मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं पर विश्वास करती है, जबकि अन्य दलों में ऐसी परंपरा नहीं देखने को मिलती आपने अभी के चुनाव में देख ही लिया है।

वहीं कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा, जदयू और अन्य घटक दलों के नेता मौजूद थे। सभी ने एकजुट होकर आरा विधानसभा सीट पर राजग उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। उद्घाटन समारोह में देशभक्ति के नारे और पार्टी गीतों से पूरा माहौल गूंज उठा। वहीं संजय सिंह टाइगर ने कहा मैं चुनाव को हमेशा एक कंपटीशन के तौर पर ही देखता हूं। लेकिन आरा की जनता मेरे साथ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version