Home Bihar News Bihar Election: सुपौल में जनसुराज के दो प्रत्याशी मैदान में, एक पर...

Bihar Election: सुपौल में जनसुराज के दो प्रत्याशी मैदान में, एक पर मारपीट का तो दूसरे पर भड़काऊ भाषण का मुकदमा

0
Bihar Election: सुपौल में जनसुराज के दो प्रत्याशी मैदान में, एक पर मारपीट का तो दूसरे पर भड़काऊ भाषण का मुकदमा

सुपौल की दो विधानसभा से जनसुराज प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इसमें निर्मली से वर्तमान प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव कुल 02 करोड़ 53 लाख 90 हजार की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। वहीं उनकी पत्नी सुनीता यादव जिला पार्षद हैं और उनके पास महज 5.50 लाख की संपत्ति है। इसमें 50 हजार रुपए नगद, बैंक खाते में दो लाख और 03 लाख के जेवरात हैं। रामप्रवेश वर्ष 2016 में सरकारी शिक्षक से त्यागपत्र देकर राजनीति में आए।

निर्मली प्रखंड के डगमारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढ़ेहो आनंदपुर वार्ड 11 निवासी मानसरोवर यादव के 42 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश ने वर्ष 2017 में विनायक मिसनफ सिक्किम विवि गंगटोक से स्नातक उत्तीर्ण किया है। उनके पास 90 हजार नगद, बैंक खाते में 07 लाख, 10 लाख की एक सफारी कार और 01 लाख रुपए के जेवरात हैं। इसके अलावा रामप्रवेश के पास 90 लाख रुपए की 08 एकड़ कृषि योग्य जमीन है।

इसके अलावा निर्मली में गैर कृषि वाली 1.40 करोड़ की जमीन है। वही इसमें 5040 वर्गफीट में 06 कमरों का दो मंजिला मकान है, जिसकी कीमत 05 लाख रुपए बताई गई है। शपथ पत्र के अनुसार, रामप्रवेश के विरुद्ध दंगा फसाद, मारपीट और हो-हंगामा के मामले में 06 मुकदमे वीरपुर के एसडीजेएम कोर्ट में ट्रायल में हैं और वह जमानत पर हैं। कोर्ट ने संज्ञान लेकर 98सी/22 और 427सी/23 चलाया। जबकि सुपौल के कुनौली थाने में कांड संख्या 21/17, 44/25, 61/14 और , 84/23 दर्ज है। रामप्रवेश ने अपनी आमदनी का स्रोत कृषि और ईंट लघु उद्योग को बताया है। उन्होंने शपथ पत्र में दो बेटी और एक बेटे का उल्लेख किया है। हालांकि, उनके संपत्ति या आय का कोई ब्यौरा नहीं दिया गया है।

अनिल 59.80 तो पत्नी नीतू 89.59 लाख के चल-अचल संपत्ति मालकिन

वहीं सुपौल से जनसुराज प्रत्याशी एलआईसी अभिकर्ता 61 वर्षीय अनिल कुमार सिंह सदर प्रखंड के बरैल निवासी स्व उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र हैं। उनका विद्यापुरी वार्ड 02 में मकान है। वह 59 लाख 80 हजार 769 रुपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। वहीं पत्नी नीतू सिंह सरकारी शिक्षिका और 89 लाख 59 हजार 90 रुपए की चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं। अनिल के पास 1.48 लाख कैश, दो बैंक खातों में 2880 रुपए, 1.25 लाख के सोने के जेवर, 2612380 रुपए की एलआईसी बीमा और 2801409 रुपए की चार गाड़ियां हैं। इसके अलावा बरुआरी में विरासत में मिली 15 लाख रुपए की 03 एकड़ 33 डिसमिल जमीन है।

पढे़ं:सीवान सदर सीट सेमंगल पांडेय ने किया नामांकन, एनडीए की विशाल रैली में दिखा जन समर्थन

वहीं पत्नी नीतू के पास 55 हजार 500 रुपए कैश, 753590 रुपए का एलआईसी बीमा सहित 25 लाख के सोने और डेढ़ लाख के चांदी के जेवरात हैं। जबकि विद्यापुरी में 3000 वर्गफीट में 55 लाख रुपए की जमीन और मकान है। अनिल पर 1936057 और पत्नी नीतू पर 904501 रुपए का ऋण है। इसके अलावा एक बेटी के पास 115940 रुपए कैश, चार बैंक खाते में 91988 रुपए और 12.5 लाख रुपए के सोने के जेवरात हैं। जबकि दूसरी बेटी के पास 65 हजार रुपए कैश, बैंक खाते में 12800 रुपए, 1.46 लाख की बुलेट बाइक और 2.5 लाख रुपए के सोने के जेवरात हैं।

दोनों बेटियों पर अलग-अलग 49500 रुपए का ऋण है। अनिल ने भागलपुर विवि से वर्ष 1986 में समाजशास्त्र से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण किया है। अनिल के विरुद्ध गाली-गलौज, भड़काऊ भाषण और धमकी मामले में तीन केस दर्ज हैं। इसमें सदर थाना कांड संख्या 949/22 और 94/21 सुपौल की सीजेएम कोर्ट में विचाराधीन है। जबकि एससी/एसटी थाना कांड संख्या 10/21 एडीजे प्रथम की कोर्ट में विचाराधीन है। वर्ष 2025-26 में अनिल की सालाना आमदनी 681560, पत्नी नीतू की 1379890 और अधिवक्ता पुत्री की 674390 रुपए रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version