बिहरा विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। सियासी दलों की हलचलें भी तेज हो रही हैं। इस बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ज्योति सिंह जनसुराज पार्टी के प्रमुख और रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मिली हैं।
पढे़ं:गलत जाति प्रमाण पत्र पर मुखिया पद से हटाया, निर्वाचन आयोग ने दिए कार्रवाई के दिए निर्देश; इनपर गिरी गाज
मुलाकात के बाद क्या बोलीं ज्योति
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मिलने के बाद भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा कि मैं यहां चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई हूं, मैं यह सुनिश्चित करने आई हूं कि किसी और महिला को मेरे जैसा अन्याय न सहना पड़े।
उन्होंने कहा कि मैं ऐसी सभी महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं। इसलिए मैं प्रशांत भैया से मिली। चुनाव या टिकट पर कोई चर्चा नहीं हुई। मैं यहां सिर्फ उन सभी महिलाओं के लिए आई हूं।
क्या बोले प्रशांत किशोर
इधर, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के मिलने के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति सिंह यहां एक बिहारी और एक महिला के रूप में आईं। हमने उनकी बात सुनी। सबसे पहले, उन्होंने चुनाव लड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा। मुझे लगा कि चुनाव लड़ना या टिकट प्राप्त करना उनका उद्देश्य नहीं है। उनके अनुसार, वह एक गंभीर अन्याय का सामना कर रही हैं। वे चाहती हैं कि उनके साथ जो हुआ, वह किसी और महिला के साथ बिहार में न हो। वे जन सुराज से मदद चाहती हैं।
मैंने उन्हें बताया कि प्रशांत किशोर उनके पारिवारिक मामलों में कोई भूमिका नहीं निभा सकते, लेकिन मैंने उन्हें यह भी कहा कि उनकी सुरक्षा या लोकतांत्रिक मूल्यों के संदर्भ में उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। जनसुराज उनके साथ रहेगा, उन्हें कानून के अनुसार लड़ाई लड़नी चाहिए। पवन सिंह भी मेरे दोस्त हैं। मैं उनके पारिवारिक मामले के बारे में कुछ नहीं कह सकता। अगर वह मेरे पास आई हैं, तो यह मेरी सामाजिक जिम्मेदारी है कि मैं उनसे मिलूं और उनकी बातें सुनूं। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं मांगा है।
Source- Amarujala
