मोतिहारी जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार अजीबो-गरीब मामला देखने को मिल रहा है। जिले की कुछ सीटों पर पारिवारिक सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं। इन्हीं कुछ सीटों में ढाका विधानसभा और चिरैया विधानसभा शामिल हैं।
ढाका विधानसभा में राजद प्रत्याशी फैसल रहमान के खिलाफ उनकी मां रुखसाना खातून ने नामांकन दाखिल किया है। फैसल रहमान पूर्व सांसद मोतीउर्रहमान के पुत्र हैं और पहले भी ढाका से राजद के विधायक रह चुके हैं। इस बार उनका मुकाबला भाजपा के वर्तमान विधायक पवन कुमार जयसवाल के साथ-साथ अपनी ही मां रुखसाना खातून से भी है।
पढ़ें:मुस्लिम आरोपी होने पर चुप रहते राहुल-तेजस्वी’, गिरिराज सिंह ने दोहरे मापदंड का आरोप लगाया
चिरैया विधानसभा
चिरैया विधानसभा में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। यहाँ राजद के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे लक्ष्मी नारायण यादव और उनके पुत्र लालू प्रसाद यादव आमने-सामने हैं। लक्ष्मी नारायण यादव चार बार इस सीट से विधायक रह चुके हैं। इस बार उनका मुकाबला भाजपा के लालबाबू प्रसाद गुप्ता के अलावा अपने बेटे से भी है। इस तरह मोतिहारी जिले की ढाका और चिरैया विधानसभा में इस चुनाव में पारिवारिक टकराव ने राजनीतिक अखाड़े को और दिलचस्प बना दिया है।