सीपीआई के महासचिव डी. राजा ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 24 संभावित उम्मीदवारों की सूची तेजस्वी यादव को सौंप दी है। फिलहाल सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है।
पटना में आयोजित सीपीआई राज्य परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए राजा ने कहा कि सीपीआई इंडिया ब्लॉक का एक घटक दल होने के नाते एनडीए सरकार को हराने और जनता की भलाई के लिए काम करने वाली सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने 24 उम्मीदवारों की सूची INDIA ब्लॉक के संयोजक तेजस्वी यादव को सौंपी है। वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में सीपीआई ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 2 सीटों पर जीत हासिल की थी।हालांकिमहागठबंधन की सीट शेयरिंग घोषणा से पहले सीपीआई एम ने दो उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है।
इधर,राजा ने आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों में एनडीए के शासन में बिहार ने भारी नुकसान झेला है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं।साथ ही केंद्र सरकार पर कॉरपोरेट समर्थक और जनविरोधी नीतियांअपनाने का आरोप लगाया, जिनकी वजह से महंगाई बढ़ी है और रोजगार के अवसर घटे हैं।
पढ़ें:पिता नीतीश की पार्टी से सांसद, बेटे ने तेजस्वी का थामा हाथ, गिरधारी के बेटे चाणक्य RJD में आए
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पूरे देश की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हैं। हमें एनडीए सरकार को हटाकर इंडिया ब्लॉक की सरकार बनानी होगी ताकि एक समृद्ध और प्रगतिशील बिहार का निर्माण किया जा सके। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, महंगाई, भूमि सुधार और पलायन जैसे जन-हित के मुद्दों पर चुनाव लड़ने का संकल्प लिया गया।
राजा ने कहा कि भाजपा राज्य की राजनीति पर वर्चस्व जमाने की कोशिश कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो बिहार “सांप्रदायिक और फासीवादी ताकतों के खतरे” का सामना करेगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी निष्ठा, अनुशासन और एकजुटता के साथ इंडिया ब्लॉक की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
