बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार डॉ. अमित कुमार दास ने मुजफ्फरपुर नगरसे नामांकन दाखिल किया। इस सीट से अब तक दो प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। नामांकन से पहले डॉ. दास ने शहर में जुलूस निकाला और बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
नामांकन के बाद डॉ. अमित कुमार दास ने कहा कि वे पारदर्शी राजनीति, शहर के समग्र विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब पुराने वादों से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है। जन सुराज का लक्ष्य साफ-सुथरी राजनीति और जनता की भागीदारी पर आधारित शासन स्थापित करना है।
पढे़ं:आठ बार से विधायक रहे मंत्री बिजेंद्र ने पिपरा विधायक संग दाखिल किया पर्चा, संबोधन में ये बोले
उन्होंने यह भी कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे “बीमार मुजफ्फरपुर का इलाज” करेंगे और स्वच्छ, सुरक्षित तथा रोजगारयुक्त शहर के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। गौरतलब है कि डॉ. अमित कुमार दास शहर के चर्चित चिकित्सक हैं और लंबे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनके चुनाव मैदान में उतरने से मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है। फिलहाल इस सीट पर एनडीए, महागठबंधन और बसपा के प्रत्याशियों का नामांकन बाकी है।
