06:43 PM, 14-Oct-2025
05:31 PM, 14-Oct-2025
बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर लोक एवं भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने कहा कि आपने मुझसे एक फोटो के बारे में सवाल पूछा था, तो मैंने कहा कि जो आदेश होगा, मैं वही करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव लड़ना मेरा लक्ष्य नहीं है, मेरी पार्टी जो भी कहेगी, मैं वही करूंगी।
#WATCH | Patna: On speculations of her contesting the Bihar polls, folk and devotional singer Maithili Thakur says, “…You asked me a question about a photo, so I said that I will act as per whatever is ordered. I will do whatever I am told to do. Contesting the election is not… pic.twitter.com/8ZHEVwnFSH
— ANI (@ANI) October 14, 2025
12:05 PM, 14-Oct-2025
‘बिहार की जनता को नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा’
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA एकजुट है। बैठकें चल रही हैं। हमने सीटों की संख्या तय कर ली है। अब सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है। जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और बिहार की जनता को नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है।”
10:17 AM, 14-Oct-2025
गोपाल मंडल ने किया विरोध प्रदर्शन
JDU नेता गोपाल मंडल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन कर बैठे। उन्होंने कहा, “हमें मुख्यमंत्री से मिलना है… टिकट मिलेगा, टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे। जब वहां तक खबर पहुंचेगी तब वे हमसे जरूर मिलेंगे।”
#WATCH पटना (बिहार): JDU नेता गोपाल मंडल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन कर बैठे।
उन्होंने कहा, “हमें मुख्यमंत्री से मिलना है… टिकट मिलेगा, टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे। जब वहां तक खबर पहुंचेगी तब वे हमसे जरूर मिलेंगे।” pic.twitter.com/kTQGg28Htj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2025
08:11 AM, 14-Oct-2025
‘हम लोग बिहार जीतने जा रहे हैं’
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हम लोग बिहार जीतने जा रहे हैं, महागठबंधन सरकार बनाने जा रहा है और आगे बिहार की बेरोजगारी जैसी समस्याएं हैं, वह 14 नवंबर से दूर होनी शुरू हो जाएंगी। समझौते या (महागठबंधन के बीच सीट बटवारे को लेकर)ऐलान की बात है तो हम इसकी जल्द से जल्द घोषणा करने जा रहे हैं… आगामी एक से दो दिनों में घोषणा कर दी जाएगी। कोई समस्या नहीं है, सब कुछ ठीक है।”
07:53 AM, 14-Oct-2025
Bihar Election 2025 Live: मांझी की हम पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
बिहार विधानसभा चुनाव का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख नजदीक है, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज यानी मंगलवार को इस पर अंतिम फैसला हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, राजद और कांग्रेस के बीच कुछ सीटों पर अब भी सहमति नहीं बन पाई है, वहीं वामदलों ने भी अपने पारंपरिक इलाकों पर दावा ठोक दिया है।
उधर एनडीए खेमे में भी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है। बीजेपी और जदयू के बीच कई सीटों को लेकर मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं। सियासी हलकों में चर्चाएं जोरों पर हैं कि आज देर शाम तक महागठबंधन और एनडीए, दोनों ही अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकते हैं, जिसके साथ ही बिहार की राजनीति में नए समीकरण बनते और पुराने टूटते दिख सकते हैं।
