Home Bihar News Bihar Election: ‘SIR में कितने घुसपैठियों का पता चला’, इंडिया गठबंधन ने...

Bihar Election: ‘SIR में कितने घुसपैठियों का पता चला’, इंडिया गठबंधन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पूछा सवाल

0
Bihar Election: 'SIR में कितने घुसपैठियों का पता चला', इंडिया गठबंधन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पूछा सवाल

बिहार चुनाव की घोषणा के बाद सियासी घमासान जारी है। आज यानी मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने कार्यालय में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने कुछ मुद्दों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। राजद के मुख्य प्रवक्ता चितरंजन गगन की ओर से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सीईओ बिहार के साथ बैठक में पिछले कुछ दिनों में हुए बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के साथ राजनीतिक दलों की आज हुई बैठक में राष्ट्रीय जनता दल ने राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों हुए प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण का मुद्दा उठाते हुए इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौंपा। इस पर अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग की गई।

चितरंजन गगन ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंप गए ज्ञापन में कहा गया है कि राजनीतिक दबाव की वजह से कुछ ऐसे पदाधिकारियों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है जिनका पदस्थापन मात्र 45 दिन पहले हीं हुआ था और जिनका सीधा संबंध विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया से है।

इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से जानना चाहा कि एसआईआर के अंतिम मतदाता सूची में अबतक कितने विदेशी घुसपैठिए का पता चला है और यदि एसआईआर में एक भी विदेशी घुसपैठिया का पता नहीं चला है तो जो नेता अपने भाषण में बार-बार घुसपैठिए की बात करते हैं तो उनके और उनके दल के खिलाफ चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। साथ हीं किसी के खिलाफ व्यक्तिगत आक्षेप और अमर्यादित टिप्पणियों पर भी सख्ती बरतने की मांग की।

Source- Amar Ujala

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version