Home Bihar News Bihar Elections: जमुई में NDA उम्मीदवार के नामांकन में आए दिग्गज, केंद्रीय...

Bihar Elections: जमुई में NDA उम्मीदवार के नामांकन में आए दिग्गज, केंद्रीय मंत्री से लेकर डिप्टी CM रहे मौजूद

0
Bihar Elections: जमुई में NDA उम्मीदवार के नामांकन में आए दिग्गज, केंद्रीय मंत्री से लेकर डिप्टी CM रहे मौजूद

बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को एनडीए समर्थित भाजपा, जेडीयू और हम पार्टी के उम्मीदवारों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन पत्र दाखिल किए। इसी क्रम में जमुई में एनडीए की ओर से बड़ा शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला। इस मौके पर असम के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद शंभु पटेल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Trending Videos

सर्वानंद सोनेवाल शुक्रवार दोपहर हेलीकॉप्टर से केकेएम कॉलेज मैदान में उतरे और वहां से सीधे शिल्पा विवाह भवन पहुंचे। यहां उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जमुई की बेटी श्रेयसी सिंह ने खेल और राजनीति दोनों में जिले का नाम रोशन किया है और अब जनता के सहयोग से वह विकास की नई कहानी लिखेंगी। सभा में कार्यकर्ताओं ने फिर एक बार एनडीए सरकारऔर श्रेयसी सिंह जिंदाबादके नारे लगाए। इसके बाद सोनेवाल हेलीकॉप्टर से अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।

पढ़ें;सुपौल में जनसुराज के दो प्रत्याशी मैदान में, एक पर मारपीट का तो दूसरे पर भड़काऊ भाषण का मुकदमा

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी शिल्पा विवाह भवन पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने विकास, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण काम किए हैं और जनता का भरोसा एनडीए के साथ है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद विजय कुमार सिन्हा और श्रेयसी सिंह एक साथ सभा स्थल पहुंचे। समर्थकों ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया। नामांकन केंद्र के बाहर भारी भीड़ रही और पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल बन गया। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

श्रेयसी सिंह के नामांकन के बाद जमुई विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। वहीं, राजद में टिकट बंटवारे को लेकर फंसे पेच के कारण जमुई जिले की चारों विधानसभा सीटों से अब तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version