Home Bihar News Bihar Fire News: तेजस्वी यादव की विधानसभा क्षेत्र में भीषण आग, शॉर्ट...

Bihar Fire News: तेजस्वी यादव की विधानसभा क्षेत्र में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से 20 घर जलकर राख; अफरातफरी

0
Bihar Fire News: तेजस्वी यादव की विधानसभा क्षेत्र में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से 20 घर जलकर राख; अफरातफरी

वैशाली जिले के राघोपुर दियारा इलाके में भीषण आग लगने से करीब 20 घर जलकर राख हो गए। यह घटना देर रात जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर करारी पंचायत अंतर्गत माली टोला में हुई।

जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सबसे पहले दिनेश भगत के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसके बाद तेज पछुआ हवा के चलते आग ने देखते ही देखते आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काबू पाना मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही कई अग्निशामक वाहन मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक 20 घर पूरी तरह जल चुके थे।

पढे़ं:अररिया में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौके पर मौत; एक की हालत गंभीर

इस हादसे में गोरख भगत, कृष्ण भगत, रंजीत कुमार मालाकार, नीतीश कुमार, नमेधारी राय, चनारीक राय, दिलीप राय, मुन्नी देवी, कन्हैया कुमार, सन्नी कुमार, मनीष कुमार, पुतुल कुमारी, सिमरन कुमारी, अंजली कुमारी समेत कई परिवारों के घर जलकर राख हो गए।

आगजनी में लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। सभी अग्नि पीड़ित परिवार मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे, ऐसे में इस घटना ने उनकी रोजी-रोटी पर गंभीर संकट खड़ा कर दिया है।

स्थानीय प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता देने की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो महीने पहले भी इसी गांव में भीषण आग लगी थी, लेकिन अब तक पीड़ितों को कोई ठोस सहायता नहीं मिल पाई है, जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version