Home Bihar News Bihar Health : बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में की बड़ी प्रोन्नति,...

Bihar Health : बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में की बड़ी प्रोन्नति, 1,222 डॉक्टरों को किया प्रोन्नत

0
Bihar Health : बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में की बड़ी प्रोन्नति, 1,222 डॉक्टरों को किया प्रोन्नत

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के 1,222 चिकित्सक एवं चिकित्सक शिक्षकों को एश्योर्ड करियर प्रमोशन और डायनमिक एश्योर्ड करियर प्रमोशन का लाभ प्रदान करने की अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना 16 दिसंबर 2025 को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar 70th Mains Result: बीपीएससी ने 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, 5401 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए पास

यह अनुशंसा राज्य विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 28 नवंबर 2025 को हुई बैठक में की गई थी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत नियमित चिकित्सक एवं चिकित्सक शिक्षकों को उनकी सेवा अवधि के आधार पर एश्योर्ड करियर प्रमोशन और डायनमिक एश्योर्ड करियर प्रमोशन का लाभ देने पर सहमति बनी थी। उसी के आलोक में मंगलवार को कुल 1,222 चिकित्सक शिक्षकों को प्रोन्नति प्रदान की गई।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar Cabinet : पांच साल की विकास योजना बिहार कैबिनेट में पास; सात निश्चय- 3 में किन बातों पर फोकस?

जारी आदेश के अनुसार, 610 चिकित्सक/चिकित्सक शिक्षकों को लेवल-11 (ग्रेड पे 6,600), 410 को लेवल-12 (ग्रेड पे 7,600), 131 को लेवल-13 (ग्रेड पे 8,700) तथा 71 चिकित्सक/चिकित्सक शिक्षकों को लेवल-14 (ग्रेड पे 10,000) का लाभ दिया गया है। वहीं, 203 चिकित्सक/चिकित्सक शिक्षकों के आवेदन विभिन्न कारणों से अविचारणीय पाए गए हैं। इससे संबंधित अधिसूचना भी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version