पूर्णिया जिले से कर्ज के कारण मौत का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 60 हजार रुपये के ग्रुप लोन की किस्त न चुका पाने और लोन एजेंटों की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में की जांच पड़ताल में जुट गई और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया जाए।घटना सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग मवेशी पट्टी की गांव की है।
मृतक की पहचान 25 वर्षीय श्रवण मल्लिक के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, श्रवण दैनिक मजदूरी कर रोजाना करीब 400 रुपये कमाता था, जिससे उसके परिवार का गुजारा मुश्किल से होता था। आर्थिक तंगी से निपटने के लिए उसने कुछ महीने पहले 60 हजार रुपये का ग्रुप लोन लिया था। लेकिन घर की माली हालत बिगड़ने के कारण वह समय पर किस्तें नहीं भर पा रहा था। आरोप है कि लोन एजेंट घर आकर गाली-गलौज करते थे और उसे सरेआम जलील किया जाता था।
पढ़ें:अथमलगोला में तैनात बीटीएम कृषि पदाधिकारी लापता, 22 दिन पहले हुई थी शादी; मोबाइल भी आ रहा बंद
श्रवण की शादी 5 साल पहले हुई थी और उसका एक 4 साल का बेटा है। घटना के समय पत्नी किसी काम से बाहर गई थी और बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। जब पत्नी घर लौटी, तो उसने पति का शव फंदे से झूलता पाया। मृतक ने हाल ही में एजेंट से एक हफ्ते की मोहलत मांगी थी, लेकिन पैसों का इंतजाम न होने के डर और अपमान के बोझ ने उसे यह आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
सूचना मिलते ही गुलाबबाग टीओपी प्रभारी और सदर थाना के अपर थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है। अपर थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और प्रताड़ना के आरोपों की पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



