Home Bihar News Bihar News: करगहर सीट पर महागठबंधन में घमासान, कांग्रेस और सीपीआई...

Bihar News: करगहर सीट पर महागठबंधन में घमासान, कांग्रेस और सीपीआई ने उतारे अपने उम्मीदवार; अब आगे क्या?

0
Bihar News:  करगहर सीट पर महागठबंधन में घमासान, कांग्रेस और सीपीआई ने उतारे अपने उम्मीदवार; अब आगे क्या?

रोहतास में दूसरे चरण में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। एनडीए और महागठबंधन सहित कई निर्दलीय प्रत्याशी व अन्य पार्टियों ने भी जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। दिलचस्प बात यह है कि जिले की करगहर विधानसभा सीट पर महागठबंधन के दो घटक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जिससे मुकाबला काफी रोचक हो गया है।

कांग्रेस और सीपीआई ने उतारेउम्मीदवार

करगहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और सीपीआई नेउम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में करगहर के वर्तमान विधायक संतोष मिश्रा मैदान में हैं, जबकि सीपीआई ने चर्चित समाजसेवी महेंद्र प्रसाद गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। महेंद्र प्रसाद गुप्ता इससे पूर्व भी करगहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।

इसके अलावा करगहर सीट से जदयू के पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, जन सुराज से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक रितेश पांडे और बीएसपी से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के बेटे उदय प्रताप सिंह मैदान में हैं। बता दें कि बीएसपी प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह, जदयू के कद्दावर नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री स्वर्गीय रामधनी सिंह के पुत्र हैं।

पटेल व ब्राह्मण मतदाता निर्णायक

करगहर विधानसभा सीट पर जातीय समीकरण की बात करें तो यह पटेल और ब्राह्मण बहुल इलाका माना जाता है। इस क्षेत्र में लगभग 60 हजार मतदाता पटेल समाज से हैं, इसके बाद ब्राह्मण और हरिजन मतदाताओं की संख्या है। दिलचस्प बात यह है कि बसपा और जदयू ने पटेल उम्मीदवार, जबकि कांग्रेस और जन सुराज ने ब्राह्मण प्रत्याशी उतारे हैं।

ये भी पढ़ें-Bihar Election: उपेंद्र कुशवाहा बोले- एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा नीतीश कुमार ही हैं, बहुमत के साथ बनेगी सरकार

ये कदम महागठबंधन के लिए आत्मघाती!

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि करगहर विधानसभा सीट पर फ्रेंडली उम्मीदवार महागठबंधन के लिए आत्मघाती साबित हो सकते हैं। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि नाम वापसी से पूर्व महागठबंधन के घटक दल आपसी सहमति से एक उम्मीदवार को बैठा सकते हैं, लेकिन फिलहाल एनडीए इसे बड़ा मुद्दा बनाकर हमलावर है। बता दें कि करगहर विधानसभा सहित बिहार की कुल 11 सीटों परउम्मीदवार मैदान में हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version