मनेर थाना क्षेत्र के एक गांव में कोचिंग पढ़ने जा रही एक छात्रा के साथ मेडिकल दवा दुकानदार द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी दुकानदार ने छात्रा के परिवार वालों के साथ मारपीट की और गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इस घटना को लेकर पीड़िता और उसके परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा हर रोज की तरह मनेर थाना क्षेत्र के एक गांव में कोचिंग पढ़ने के लिए गई थी। इस दौरान बाजार में स्थित एक मेडिकल दवा दुकानदार ने छात्रा को अपने दुकान पर बुलाया। छात्रा जैसे ही दुकान पर पहुंची, दुकानदार ने उसे बहलाने-फुसलाने के बाद अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की।
बताया जाता है कि आरोपी दुकानदार ने छात्रा से रात में अकेले घर पर आने की बात भी कही। छात्रा ने विरोध किया और किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंची। घर पहुंचने के बाद उसने पूरी घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। इसके बाद छात्रा के परिजन मेडिकल दुकानदार के घर पहुंचे और घटना की शिकायत की। इस पर दुकानदार और उसके परिवार वाले आगबबूला हो गए और उन्होंने छात्रा के परिवार वालों के साथ मारपीट करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
पढ़ें:दाखिल-खारिज के नाम पर घूसखोरी का मामलास, निगरानी विभाग ने डाटा ऑपरेटर को रंगे हाथ पकड़ा
घटना के बाद पीड़ित छात्रा अपने परिवार के साथ थाने पहुंची और अपने ही गांव के मेडिकल दुकानदार मनोज कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में मनेर पुलिस ने बताया कि मेडिकल दुकानदार मनोज कुमार के खिलाफ छात्रा की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
