Home Bihar News Bihar News: दरभंगा पुलिस ने अंतरराज्यीय ज्वेलरी डकैती गिरोह का किया भंडाफोड़,...

Bihar News: दरभंगा पुलिस ने अंतरराज्यीय ज्वेलरी डकैती गिरोह का किया भंडाफोड़, सात अपराधी गिरफ्तार

0
Bihar News: दरभंगा पुलिस ने अंतरराज्यीय ज्वेलरी डकैती गिरोह का किया भंडाफोड़, सात अपराधी गिरफ्तार

दरभंगा पुलिस ने किरतपुर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में हुई डकैती के मामले में ग्रामीणों की मदद से सात डकैतों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह एक राष्ट्रीय स्तर का संगठित गिरोह है, जिसके सभी सदस्य उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी लेने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने पुष्टि की कि इन सभी के खिलाफ बिहार, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य जिलों में विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं।

दरभंगा पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस और लूटे गए रुपये व कीमती सामान बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई में ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका रही, जिन्होंने पुलिस के सहयोग से आरोपियों को पकड़ने में मदद की।

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देता था। आरोपी पहले किसी जिले में कई दिनों तक रेकी करते और मौके पाकर चोरी या डकैती को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे। गिरोह का नेटवर्क बिहार के लगभग हर जिले में फैला हुआ था, जबकि अन्य राज्यों में भी इनके द्वारा वारदात की जानकारी सामने आई है।

जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह द्वारा अलग-अलग जिलों से लूटी गई कीमती ज्वेलरी और नकदी को समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर स्थित एक घर में जमा किया गया था। वहां छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक हथियार भी बरामद हुआ। इसके बाद पूरे गिरोह का नेटवर्क उजागर हुआ।

ये भी पढ़ें-Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?

पूछताछ में गिरफ्तार सातों अपराधियों ने दरभंगा जिले में दर्ज दर्जनों चोरी और डकैती की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। विशेष रूप से जमालपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में बीती रात हुई करीब 13 लाख रुपये की चोरी में भी इन अपराधियों का हाथ बताया गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो रहे थे, तभी घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के दोहथा गांव में ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए पुलिस के सहयोग से सभी को पकड़ लिया।

पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान लूटी गई ज्वेलरी, नकदी, दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह पूरी तरह संगठित था और लंबे समय से बिहार सहित अन्य राज्यों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों तथा वारदातों की जानकारी जुटा रही है। इस बड़ी सफलता के बाद दरभंगा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान सख्ती से जारी रहेगा।

ग्रामीण एसपी अलोक ने पुष्टि करते हुए कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के विषय में उत्तर प्रदेश पुलिस से जानकारी लेने पर यह पता चला कि इनके खिलाफ बिहार, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। ये सभी राष्ट्रीय स्तर के अपराधी हैं और वर्तमान में समस्तीपुर जिले के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास अपने परिवार के साथ रहते थे। इनके पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस और लूटे गए सामान की बरामदगी भी हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version