दरभंगा केनगर थाना क्षेत्र के रत्नोपट्टी मोहल्ले से 26 दिसंबर से लापता 12वीं कक्षा की छात्रा का शव पांच दिनों बाद बागमती नदी से बरामद किया गया है। मृतका की पहचान अर्जुन साह की 16 वर्षीय बेटी राजनंदनी कुमारी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
परिजनों के अनुसार, 26 दिसंबर को पढ़ाई को लेकर मां द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद राजनंदनी दोपहर करीब डेढ़ बजे घर से बिना बताए निकल गई थी, जिसके बाद वह लापता हो गई। परिजनों ने नगर थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था और पुलिस के साथ मिलकर उसकी तलाश की जा रही थी।
मृतका के चाचा कुमार साह ने बताया कि राजनंदनी राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय की 12वीं कक्षा की छात्रा थी और इसी वर्ष बोर्ड परीक्षा देने वाली थी। वह दो बहन और एक भाई में सबसे छोटी थी। पिता अर्जुन साह एक दुकान में मुंशी का काम करते हैं। तलाश के दौरान सीसीटीवी फुटेज में राजनंदनी को बाजार समिति और बाद में कल्पना सिनेमा के पास देखा गया था, लेकिन इसके बाद उसका कोई मूवमेंट सामने नहीं आया।
पढे़ं:मुजफ्फरपुर में खेत के पास मिला 18 फीट लंबा अजगर, इलाके में मचा हड़कंप; वन विभाग रेस्क्यू में जुटा
बुधवार को मुरली मनोहर घाट के रास्ते बागमती नदी में एक किशोरी का शव बहता हुआ बाजितपुर इलाके में देखा गया, जिसकी पहचान राजनंदनी कुमारी के रूप में की गई। शव मिलने की सूचना से इलाके में अफरातफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एसडीपीओ ने बताया कि युवती की गुमशुदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज थी। पुलिस ने जांच के दौरान 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद के बाद उठाए गए कदम से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
