मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के पानापुर में स्थित निर्माणाधीन एथनॉल प्लांट में कार्यरत एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी। मजदूर का शव उसके कमरे से बरामद हुआ, जिससे साथी मजदूरों में आक्रोश और दहशत का माहौल बन गया।
मृतक मजदूर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बाभगोली गांव निवासी 33 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राजकुमार ड्यूटी समाप्त करने के बाद रात में पास ही स्थित अपने कमरे में सोने गया था, लेकिन सुबह उठने पर वह नहीं जागा। साथी मजदूरों ने काफी देर तक आवाज देने के बाद देखा कि राजकुमार मृत अवस्था में पड़ा है।
पढ़ें:मुजफ्फरपुर में युवक की संदिग्ध मौत, झाड़-फूंक का आरोप लगाकर परिजनों ने भगत को बनाया बंधक
मजदूरों की सूचना पर प्लांट के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोग और प्लांट कर्मी भी जमा हो गए। पुलिस ने आक्रोशित मजदूरों और परिजनों को समझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। राजकुमार की अचानक मौत से उसके गांव में मातम फैल गया है और परिजन बुरी तरह रो-रोकर टूट गए हैं। राजेपुर थाने के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मजदूर की मौत की सूचना मिली थी और मामले की जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सकेगा।
