Home Bihar News Bihar News: पटना में पुलिस टीम पर हमला, छह पुलिसकर्मी घायल; शव...

Bihar News: पटना में पुलिस टीम पर हमला, छह पुलिसकर्मी घायल; शव मिलने के बाद आक्रोशित हो गए थे ग्रामीण

0
Bihar News: पटना में पुलिस टीम पर हमला, छह पुलिसकर्मी घायल; शव मिलने के बाद आक्रोशित हो गए थे ग्रामीण

पटना बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र के लखीपुर गांव में शुक्रवार को उस वक्त हालात बिगड़ गए, जब एक युवक की डेड बॉडी मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना में करीब छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, पुलिस की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।लखीपुर गांव निवासी कन्हैया शर्मा की गुमशुदगी के बाद से ही ग्रामीण पुलिस पर लापरवाही और दूसरे पक्ष से सांठगांठ का आरोप लगा रहे थे। शुक्रवार की शाम कन्हैया शर्मा की डेड बॉडी लखीपुर घाट से बरामद होते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते भीड़ ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और पुलिस वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया।

Trending Videos

अपहरण के बाद मिली थी लाश

हमले में घायल सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बख्तियारपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। पुलिस के अनुसार, कन्हैया शर्मा का अपहरण मंगलवार को जमीनी विवाद के चलते दियारा क्षेत्र से कुछ हथियारबंद बदमाशों ने किया था। इसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी। शव बरामद होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कानून हाथ में ले लिया।

Bihar News:सीएम नीतीश कुमार की सास का निधन, IGIMS में ली अंतिम सांस; बेटे के साथ बांस घाट पहुंचे मुख्यमंत्री

12 लोगों को हिरासत में लिया गया

इस मामले में पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में लखीपुर गांव से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसडीपीओ-2 आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस पर हमले के मामले में हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version