पूर्णिया में उस समय अफरातफरी मच गई, जब पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज की बीटेक प्रथम सेमेस्टर की एक छात्रा का शव उसके पीजी हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला। घटना मरंगा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित अपना पीजी हॉस्टल की है। सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
मृत छात्रा की पहचान
मृत छात्रा की पहचान सुजाता कुमारी (19) के रूप में हुई है। वह दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर, सिंहवाड़ा निवासी शिवेंद्र कुमार कर्ण की पुत्री थी। सुजाता पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम सेमेस्टर की छात्रा थी और पढ़ाई के लिए पूर्णिया में रह रही थी।
सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला
हॉस्टल संचालक के अनुसार, सुजाता 26 जुलाई से अपना पीजी हॉस्टल में रह रही थी। मंगलवार सुबह करीब 9:40 बजे जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला और कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो हॉस्टल संचालक को चिंता हुई। उन्होंने तत्काल छात्रा के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की।
परिजनों के निर्देश पर तोड़ा गया दरवाजा
परिजनों से संपर्क न हो पाने पर हॉस्टल संचालक को ही दरवाजा तोड़कर अंदर देखने का निर्देश दिया गया। इसके बाद हॉस्टल संचालक और अन्य छात्रों ने मिलकर दरवाजा खोला। कमरे में प्रवेश करते ही सभी लोग सन्न रह गए, क्योंकि सुजाता का शव पंखे से लटका हुआ था। तुरंत इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई।
मां ने सुनाई आखिरी बातचीत
घटना की जानकारी मिलते ही मृत छात्रा की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उन्होंने बताया कि घटना से एक रात पहले सुजाता ने उन्हें वीडियो कॉल किया था। बातचीत के दौरान उसने शरीर में कमजोरी महसूस होने की बात कही थी। मां के अनुसार, सुजाता पढ़ाई में काफी तेज थी और पहले कभी किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आई थी।
यह भी पढ़ें-Bihar:सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, पिता समेत चार की मौत, दो बच्चों की बची जान; आर्थिक तंगी या कुछ और है वजह?
आत्महत्या के कारणों पर सवाल
परिजनों का कहना है कि सुजाता ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह उनकी समझ से परे है। दरभंगा में पढ़ाई के दौरान भी उसके व्यवहार या मानसिक स्थिति को लेकर कोई समस्या सामने नहीं आई थी। अचानक हुई इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
सूचना मिलने पर मरंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल की गहन जांच की। पुलिस फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की स्पष्ट पुष्टि हो सकेगी। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
