Home Bihar News Bihar News: प्रेम प्रसंग के शक में नौवीं के छात्र की बेरहमी...

Bihar News: प्रेम प्रसंग के शक में नौवीं के छात्र की बेरहमी से हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

0
Bihar News: प्रेम प्रसंग के शक में नौवीं के छात्र की बेरहमी से हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

पटना के बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र अंतर्गत करमौर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेम प्रसंग के शक में नौवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुजीत कुमार (14 वर्ष) के रूप में हुई है। किशोर का शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर एक गड्ढे से बरामद किया गया है। शव के गले पर धारदार हथियार से किए गए गहरे जख्म के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की पुष्टि होती है।

गांव की एक लड़की से बात होती थी

परिजनों के अनुसार, सुजीत कुमार गुरुवार की देर शाम से लापता था। पूरी रात और दिन हमलोगों ने खोजबीन की लेकिन, सुजीत कहीं नहीं मिला। काफी खोजबीन के बाद गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर रहने वाली एक लड़की पर संदेह हुआ, जिससे किशोर की बातचीत हुआ करती थी। इसके बाद हमलोगों डायल 112 ( पुलिस इमरजेंसी सर्विस) को फोन किया। पुलिस टीम के साथ हमलोग घर पहुंचे, जहां कमरे के अंदर रखे बक्से को खोलकर देखने को कहा। लेकिन, लड़की के परिजन और डायल 112 सहमत नहींहुए।

Bihar: एनएमसीएच में छात्र का शव मिलने से हड़कंप, परिजन बोले- दोस्तों ने मार डाला, सीमा विवाद में उलझी पुलिस

बीस घंटे बाद मिला सुजीत का शव

घटना के करीब बीस घंटे बाद शुक्रवार शाम को करमौर गांव के बाहर एक गड्ढे से सुजीत का शव बरामद किया गया। परिजनों का आरोप है कि पहले किशोर के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसडीपीओ-1 आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version