Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News: बल्ला-गेंद से बदलेगी तकदीर, मुसहर युवाओं के लिए माता शबरी...

Bihar News: बल्ला-गेंद से बदलेगी तकदीर, मुसहर युवाओं के लिए माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ शुरू

आरा शहर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में नई आशा संस्था द्वारा आयोजित चार दिवसीय माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट–2025 एवं मुसहर जाति विकास समारोह का भव्य उद्घाटन शनिवार को दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह के बाद सभी टीमों के कप्तानों ने मंचासीन अतिथियों को बुके, मोमेंटो एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। आयोजकों के अनुसार, इस खेल कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य खेल के माध्यम से वंचित समुदायों, विशेषकर मुसहर समाज के युवाओं में आत्मविश्वास का संचार करना और उन्हें अवसरों की मुख्यधारा से जोड़ना है।

Trending Videos

उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर, बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, जगदीशपुर विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, संदेश विधायक राधाचरण शाह, शाहपुर विधायक राकेश विशेश्वर ओझा, उद्योगपति अजय कुमार सिंह तथा फुटाब बिहार के अध्यक्ष प्रो. कन्हैया बहादुर सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।

ये भी पढ़ें-Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?

इस मौके पर बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुसहर समाज की बेहतरी और उनके सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से इस टूर्नामेंट को एक सशक्त मंच के रूप में तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल आपसी एकता को मजबूत करता है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों में आत्मसम्मान और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह आयोजन मुसहर समाज के बच्चों और युवाओं के लिए नई राह खोलेगा और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments