बांका जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े नहीं, बल्कि संध्या समय भी बेखौफ होकर बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार की संध्या बांका टाउन थाना क्षेत्र के कर्मा पंचायत में अपराधियों ने एक सनसनीखेज घटना को अंजाम देते हुए पंचायत के उपमुखिया सह सीएसपी संचालक राजेश कुमार चौधरी पर जानलेवा हमला कर ढाई लाख रुपये नकद लूट लिए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भटकुंडी गांव निवासी राजेश कुमार चौधरी शुक्रवार की शाम बांका स्थित एक बैंक से ढाई लाख रुपये निकालकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मुडाहारा स्टेशन के आगे मोड़ के पास पहुंचे, तभी काले रंग का हेलमेट पहने दो युवक पल्सर बाइक से वहां पहुंचे और उनकी बाइक को रोक लिया। इससे पहले कि राजेश चौधरी कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।
पीड़ित के अनुसार, एक अपराधी ने पिस्टल से गोली चलाई, जबकि दूसरे बदमाश ने पीछे से गर्दन पर नुकीले धारदार चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद राजेश चौधरी ने साहस दिखाते हुए विरोध किया, लेकिन इसी बीच अपराधियों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद घायल अवस्था में राजेश चौधरी ने शोर मचाना शुरू किया। राहगीरों ने उन्हें सड़क पर गिरा देख तुरंत मदद की और उठाया। इसी दौरान उन्होंने अपने मित्र और मुखिया प्रतिनिधि पिंटू सिंह को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका लेकर पहुंचे।
सदर अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. विक्रम सत्यार्थी ने घायल का प्राथमिक उपचार किया और एक्स-रे जांच कराई। डॉ. सत्यार्थी ने बताया कि पीड़ित की दाहिनी ओर गर्दन पर धारदार हथियार से गहरा वार किया गया है, जिससे नस कटने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ था। स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि, एक्स-रे रिपोर्ट में गोली या छर्रा फंसे होने की पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें-Bihar: यहां ट्रायल के दौरान गिरा रोपवे,13 करोड़ की परियोजना फेल; अब दोषियों पर कार्रवाई की मांग तेज
घटना की सूचना मिलते ही बांका टाउन थाना के एसआई ब्रज किशोर सिंह अस्पताल पहुंचे और पीड़ित तथा उनके परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली। इस संबंध में पीड़ित के बड़े साले की ओर से अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पूरे मामले को लेकर बांका टाउन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है और आसपास के क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस घटना का सफल उद्भेदन किया जाएगा। इस सनसनीखेज वारदात के बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों का माहौल देखा जा रहा है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
