Home Bihar News Bihar News: भवन निर्माण विभाग विभाग के बड़े अधिकारी के ठिकाने पर...

Bihar News: भवन निर्माण विभाग विभाग के बड़े अधिकारी के ठिकाने पर SUV की रेड; 2.82 करोड़ संपति आय से अधिक मिले

0
Bihar News: भवन निर्माण विभाग विभाग के बड़े अधिकारी के ठिकाने पर SUV की रेड; 2.82 करोड़ संपति आय से अधिक मिले

बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है आज पटना में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने भवन निर्माण विभाग के गुणवत्ता अनुश्रवण (उत्तर) के निदेशक पद पर तैनात गजाधर मंडल के ठिकानों पर छापेमारी की है स्पेशल विजिलेंस यूनिट को गजाधर मंडल के खिलाफ ऐसे अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिली थी। इसके बाद एसवीयू ने मामले की जांच की और मामला सही पाया तो गजाधर मंडल के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर ली।

आय से अधिक संपत्ति के सबूत मिले

मंगलवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट की अलग-अलग टीम पटना, दरभंगा और भागलपुर पहुंची। पटना में गजाधर मंडल के दफ्तर और घर पर भी छापेमारी की गई। इस दौरान एसवीयू को गजाधर की आय से 2 करोड़ 82 लाख 61 हजार रुपये की संपत्ति का पता चला। जांच में अभी पाया क्या की गजाधर मंडल ने नौकरी के दौरान ही अलग-अलग पदों पर रहते हुए अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की। छापेमारी के दौरान टीम को संपत्ति के कागजात, कई बैंक खातों का विवरण, जमीन के दस्तावेज, बीमा कंपनियों में निवेश के साक्ष्य मिले।

गजाधर मंडल से पूछताछ कर रही टीम

मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अधिकारियों ने बताया कि भवन निर्माण विभाग में निदेशक के पद पर तैनात गजाधर मंडल के खिलाफ कई शिकायत मिले थे। शिकायत की पूरी तरह से जांच के बाद ही उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई तो आय से अधिक संपत्ति का मामला सही पाया गया। गजाधर मंडल एवं अन्य कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version