भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें छात्र रंजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्र सुनील कुमार यादव के पुत्र थे और उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के निवासी थे। रंजीत रोजाना की तरह पढ़ाई के लिए धोबी घटवा जा रहा था, तभी यह घटना हुई।
स्थानीय नागरिक प्रेम चंद यादव ने बताया कि रास्ते में अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक सामने आ गया। ट्रक को देखकर रंजीत घबरा गया और सड़क पर रखे बालू के ढेर में फंसकर गिर गया, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
मृतक के पिता सुनील कुमार यादव बिहार पुलिस में तैनात हैं और फिलहाल पटना में सेवा में हैं। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। रंजीत का परिवार आयर थाना क्षेत्र के मैदापुर गांव में रहता है। घटना के बाद आसपास के लोग सड़क जाम कर ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। स्थानीय नागरिक प्रेम चंद यादव ने कहा कि जब तक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक जाम नहीं हटेगा।
ये भी पढ़ें: Bihar Election Update : सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर कानून बना हर घर सरकारी नौकरी देंगे, बोले तेजस्वी यादव
सूचना मिलने पर नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अभी मानने को तैयार नहीं हैं। लोगों का कहना है कि जब तक बालू ढोने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, जाम नहीं हटेगा। इस घटना ने पूरे इलाके में भय और रोष फैला दिया है।



