Home Bihar News Bihar News: भोजपुर में डीआईजी ने सिपाहियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण,...

Bihar News: भोजपुर में डीआईजी ने सिपाहियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण, अनुशासन और जनसेवा पर जताया जोर

0
Bihar News: भोजपुर में डीआईजी ने सिपाहियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण, अनुशासन और जनसेवा पर जताया जोर

भोजपुर जिले के नवीन पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे सिपाहियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण शाहाबाद क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) सत्य प्रकाश ने किया। इस अवसर पर भोजपुर पुलिस अधीक्षक सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। डीआईजी के आगमन पर प्रशिक्षण केंद्र में अनुशासन और व्यवस्था के विशेष प्रयास दिखाई दिए।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी सत्य प्रकाश ने प्रशिक्षण की समग्र व्यवस्था, प्रशिक्षु सिपाहियों के अनुशासन, परेड अभ्यास और अन्य प्रशिक्षण गतिविधियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कंपनियों के प्रशिक्षु सिपाहियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, जिन प्रशिक्षुओं के प्रदर्शन में सुधार की आवश्यकता थी, उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।

ये भी पढ़ें-Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?

डीआईजी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण काल पुलिस सेवा की नींव होता है। उन्होंने सिपाहियों को अनुशासन, ईमानदारी और जनसेवा की भावना के साथ प्रशिक्षण लेने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर व्यावहारिक प्रशिक्षण से ही पुलिसकर्मी आम जनता की समस्याओं को प्रभावी ढंग से समझ सकते हैं और उनका समाधान कर सकते हैं। डीआईजी ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version