मधुबनी शहर के प्राइवेट बस स्टैंड में भीषण आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। ठंड के मौसम में लगातार बढ़ रही आगजनी की घटनाओं के बीच एक बार फिर बड़ा हादसा सामने आया है। बीती रात करीब 2:30 बजे प्राइवेट बस स्टैंड के समीप आग लगने की सूचना मिली, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की शुरुआत प्राइवेट बस स्टैंड के पास स्थित मसूद अनवर उर्फ मिट्ठू (छोटू) के गैरेज से हुई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में आसपास स्थित करीब 15 दुकानें इसकी चपेट में आ गईं और जलकर राख हो गईं। इस भीषण आग में एक बस के भी आग की चपेट में आने की सूचना है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच अचानक गैरेज से आग उठती दिखाई दी। आग इतनी भयावह थी कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही पास की दुकानों में फैल गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
पढ़ें:मुजफ्फरपुर में युवक की संदिग्ध मौत, झाड़-फूंक का आरोप लगाकर परिजनों ने भगत को बनाया बंधक
इस आगजनी की घटना में करीब चार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि आग लगने के वास्तविक कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने और आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है। अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग किन कारणों से लगी और वास्तविक रूप से कितने की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
