मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शुक्रवार को क्रू लॉबी के बाहर रनिंग लोको पायलटों ने अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ऑल इंडिया रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर ऑल इंडिया रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, सोनपुर मंडल द्वारा किया गया।
करीब दो घंटे तक चले इस सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान लोको पायलटों ने अपनी मांगें रेलवे प्रशासन और सरकार के समक्ष रखीं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पूर्व में समस्तीपुर मंडल और सोनपुर मंडल की क्रू लॉबी मुजफ्फरपुर में संचालित थी, जिसे यथावत रखा जाए, ताकि रनिंग स्टाफ को किसी तरह की परेशानी न हो।
इसके अलावा लोको पायलटों ने अन्य रेल विभागों की तरह रनिंग स्टाफ के लिए जीपीओ (जनरल पूल ऑफिस) के निर्माण की मांग की और इसे सोनपुर में विकल्प के रूप में रखने की बात कही। वहीं, मंडल में हाल ही में किए गए प्रवर्तनसे लोको पायलटों को हो रही परेशानियों का हवाला देते हुए अविलंब तबादलों पर रोक लगाने की मांग भी उठाई गई।
पढ़ें:आर्केस्ट्रा नर्तकी के साथ पति बनकर रह रहा था मंदिर लूट का आरोपी, एनकाउंटर के बाद चौंकाने वाले खुलासे
संघ के शाखा अध्यक्ष कपिल देव यादव ने कहा कि परिसीमन के बाद सोनपुर मंडल के रेल कर्मियों को तबादले के लिए विकल्प दिया गया है, लेकिन यह सुविधा लोको पायलट और सहायक लोको पायलटों को नहीं दी जा रही, जो दोहरे मापदंड को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यदि अन्य कर्मचारियों को यह लाभ मिल रहा है, तो रनिंग स्टाफ को इससे वंचित करना गलत है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यह प्रदर्शन रेलवे प्रशासन को चेतावनी और सांकेतिक संदेश देने के लिए किया गया है।



