Home Bihar News Bihar News: ये कैसी शराबबंदी? खुलेआम छलकाए गए जाम, वायरल वीडियो ने...

Bihar News: ये कैसी शराबबंदी? खुलेआम छलकाए गए जाम, वायरल वीडियो ने खोली पुलिस की पोल

0
Bihar News: ये कैसी शराबबंदी? खुलेआम छलकाए गए जाम, वायरल वीडियो ने खोली पुलिस की पोल

समस्तीपुर जिले के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने स्थानीय प्रशासन और पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक निर्माणाधीन मकान के खुले परिसर में एक साथ चार युवक अवैध विदेशी शराब का सेवन कर रहे हैं। उनके सामने विदेशी शराब से भरी पूरी बोतल रखी हुई है, जिससे बारी-बारी से शराब निकालकर सभी युवक सर्व करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में यह भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि शराब पीने का यह सिलसिला खुलेआम चल रहा है और मौके पर बिहार सरकार द्वारा अनुदानित शौचालय भी बना हुआ है। शराब का सेवन कर रहे युवकों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें स्थानीय पुलिस का जरा भी डर या भय नहीं है। सभी युवक पूरी इत्मीनान से बैठकर चखने का आनंद लेते हुए शराब पीते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली पश्चिमी पंचायत के सुरजपुर वार्ड संख्या 04 का है। सूत्रों के अनुसार, उजियारपुर थाना से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर एक पिकअप वाहन पर लदी विदेशी शराब की बड़ी खेप उतारी गई थी। इसी शराब माफिया द्वारा इन युवकों को विदेशी शराब उपलब्ध कराई गई थी, जिसे वे लोग निर्माणाधीन मकान के परिसर में बैठकर खुलेआम सेवन कर रहे थे।

सूत्रों का यह भी कहना है कि वायरल वीडियो में शराब का सेवन करने वाले तीन व्यक्ति स्थानीय पंचायत पतैली पश्चिमी के निवासी हैं, जबकि एक व्यक्ति उक्त गांव का दामाद बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?

इस पूरे मामले के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर उजियारपुर थानाध्यक्ष दिनभर थाना में बैठकर क्या कर रहे हैं। क्या उजियारपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के साथ-साथ शराबियों का भी मनोबल सातवें आसमान पर है? क्या थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस पदाधिकारी ही पूरी ड्यूटी निभा रहे हैं? क्या थानाध्यक्ष का यह दायित्व नहीं बनता कि वे अपने थाना क्षेत्र की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखें?

इन सवालों की वजह यह भी है कि स्थानीय लोगों का कहना है कि सप्ताह में एक-दो दिन ही थानाध्यक्ष को थाना से बाहर निकलते हुए देखा जाता है, वह भी किसी खास चालक के साथ। बताया जाता है कि उजियारपुर पुलिस की इसी शिथिल रवैये के कारण हाल के दिनों में कई गंभीर घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

कुछ दिन पहले उजियारपुर थाना से महज 10 कदम की दूरी पर एक नाबालिग किशोरी के साथ उसके माता-पिता के सामने ही एक शराबी द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया था। यही नहीं, थाना से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक शराबी युवक बीच सड़क पर लगभग आधे घंटे तक नशे की हालत में सोया रहा, लेकिन इस पर भी उजियारपुर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हद तो तब हो गई जब एक बाइक पर सवार दो शराबी युवक थाना के सामने से गाली-गलौज करते हुए निकल गए, लेकिन उस पर भी उजियारपुर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे शराबी युवकों पर उजियारपुर थाना की पुलिस कब तक और क्या कार्रवाई कर पाती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version