Home Bihar News Bihar News: शादी में खाने का बिल देने जा रहे दो युवकों...

Bihar News: शादी में खाने का बिल देने जा रहे दो युवकों को भीषण टक्कर, मौके पर मौत, हड़कंप मचा

0
Bihar News: शादी में खाने का बिल देने जा रहे दो युवकों को भीषण टक्कर, मौके पर मौत, हड़कंप मचा

पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। दाहौर गांव के पास एनएच-31 पर बाइक सवार दो युवकों को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क से करीब दस फीट दूर जाकर गिरे। वहीं एक युवक उछलकर सड़क किनारे बने मकान के लगभग दस फीट ऊंचे करकट से टकरा गया।

Trending Videos

सूचना मिलते ही बाढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी। हादसा रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया।

ये भी पढ़ें-Bihar News : बिहार विधान मंडल का सत्र 1 दिसंबर से शुरू, सभापति ने दिए आवश्यक निर्देश

मृतकों की पहचान मलाही गांव निवासी अमित कुमार (20) और राहुल कुमार (21) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि पड़ोस में शादी थी, जहां खाने का बिल देने के लिए दोनों युवक बाइक से दाहौर गांव जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की खबर मिलते ही शादी का माहौल मातम में बदल गया। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक गुजरात में मजदूरी करते थे और शादी के कारण कुछ दिनों पहले ही घर आए थे। घटना के बाद सुबह भी करकट वाले मकान के सामने खून पसरा दिखाई दिया, जो दुर्घटना की भयावहता को बयां करता है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version