Home Bihar News Bihar News: समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा, खेत जाते समय किशोर पर गिरा...

Bihar News: समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा, खेत जाते समय किशोर पर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, हालत गंभीर

0
Bihar News: समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा, खेत जाते समय किशोर पर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, हालत गंभीर

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खेत जा रहे एक किशोर के ऊपर 11 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचकर जख्मी किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया। वहां आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर संतोष कुमार झा की देखरेख में किशोर का इलाज किया जा रहा है।

इलाज कर रहे डॉक्टर संतोष कुमार झा ने बताया कि किशोर की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज आपातकालीन वार्ड में जारी है। जख्मी किशोर की पहचान दिलशान कुमार (16 वर्ष), पिता मोहम्मद तनवीर, निवासी रहुआ गांव, वारिसनगर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। बताया गया है कि दिलशान दो भाइयों में बड़ा है, उसका छोटा भाई एहतशाम है।

परिजनों ने बताया कि दिलशान कुमार कक्षा आठ का छात्र है। वह आज सुबह खेत देखने के लिए घर से निकला था, तभी रास्ते में 11 हजार वोल्ट का तार अचानक टूटकर उसके ऊपर गिर गया। तार के संपर्क में आते ही वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

ये भी पढ़ें:क्या कांग्रेस को इतनी सीटों पर करना पड़ सकता है संतोष? महागठबंधन का यह है सीट शेयरिंग का फार्मूला

खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने जब यह दृश्य देखा तो हल्ला मचाया और तुरंत बिजली विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही विभाग ने लाइन बंद कर दी। इसके बाद परिजनों ने जख्मी किशोर को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसनगर ले जाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर किया गया।

इस घटना को लेकर जब वारिसनगर थाना प्रभारी सर्वेश कुमार झा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को प्राप्त हो गई है। 112 की पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि यदि जख्मी किशोर के परिजनों की ओर से लिखित आवेदन दिया जाता है तो पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।

Source- Amar Ujala

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version