Home Bihar News Bihar News: सुबाब हत्याकांड मामला, एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया; शीघ्र गिरफ्तारी का दिया...

Bihar News: सुबाब हत्याकांड मामला, एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया; शीघ्र गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

0
Bihar news: पानी प्लांट के स्टाफ की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने कहा- हत्या हुई है; जांच में जुटी पुलिस

बिहार के गया जी जिले में सोमवार सुबह दीपावली के दिन सुबाब पासवान की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) आनंद कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। यह हत्या मुरली हिल बैरागी मोहल्ले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई थी।

एसएसपी आनंद कुमार ने दर्ज केस संख्या 491/25, दिनांक 20.10.2025 के तहत गठित विशेष जांच टीम (SIT) के साथ घटनास्थल का गहन अवलोकन किया और मृतक के परिजन तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की जानकारी एकत्रित की। उन्होंने SIT को दोषी अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एसएसपी ने बताया कि पुलिस लगातार सूचना संकलन और छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पढे़ं;मुस्लिम आरोपी होने पर चुप रहते राहुल-तेजस्वी’, गिरिराज सिंह ने दोहरे मापदंड का आरोप लगाया

सूत्रों के अनुसार, मृतक सुबाब पासवान के पिता उपेंद्र पासवान भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के नेता हैं और उन्होंने गया नगर निगम के मेयर पद पर चुनाव भी लड़ा है। उन्होंने हाल ही में अपने फेसबुक पेज पर इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बोधगया (स.) विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की दावेदारी भी पेश की थी। हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस ने नियंत्रण बनाए रखा।

हत्या का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पांच युवक एक घर के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक युवक हाथ में रिवॉल्वर निकालते हुए चार गोली दागता है, जबकि अन्य अपराधी भी हाथ में पिस्तौल लेकर घटना को अंजाम देते हैं। अपराधी तब तक घटनास्थल से नहीं जाते जब तक कि सुबाब की मौत नहीं हो जाती। उसके बाद वे फरार हो जाते हैं।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version