औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को नबीनगर प्रखंड के बड़ेम थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर घाट के पास सोन नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार अन्य महिलाएं अब भी लापता हैं। हादसे के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है और गोताखोर लापता महिलाओं की तलाश में जुटे हैं।
मृतकों की पहचान बड़ेम गांव निवासी सलीम अंसारी की पुत्री तमन्ना कुमारी (21) और बड़ेम गांव निवासी योगेंद्र लाल की पुत्री काजल कुमारी (18) के रूप में की गई है। दोनों के शवों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बड़ेम गांव की करीब डेढ़ दर्जन महिला कृषि मजदूर रघुनाथपुर घाट से नाव पर सवार होकर आलू की बुआई के लिए आलू बीज की बोरियां लेकर सोन नदी पार मैदानी खेतों की ओर जा रही थीं। बीच नदी में नाव गहराई में जाकर अनियंत्रित हो गई और पलट गई। नाव पलटने के बाद अधिकांश महिलाएं तैरकर बाहर निकल आईं, लेकिन छह महिलाएं पानी में डूब गईं।
पढ़ें:ससुराल में महिला की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया प्रताड़ना और हत्या का आरोप
स्थानीय गोताखोरों ने सबसे पहले ओबीपुर के पास से एक शव बरामद किया, जिसकी पहचान तमन्ना कुमारी के रूप में हुई। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने रहरा गांव के पास से दूसरा शव बरामद किया, जिसकी पहचान काजल कुमारी के रूप में की गई।
बड़ेम थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार चौधरी ने बताया कि हादसे के समय नाव पर करीब डेढ़ दर्जन महिलाएं सवार थीं। दो शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि चार अन्य महिलाएं अभी भी लापता हैं। एसडीआरएफ की टीम लापता महिलाओं की तलाश में लगी हुई है और पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है।
