पटना जिले के अथमलगोला प्रखंड में कार्यरत बीटीएम कृषि पदाधिकारी अर्यमा दीप्ति शुक्रवार शाम से लापता हैं। बताया जा रहा है कि वह कृषि कार्यालय बंद होने के बाद घर के लिए निकली थीं, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका।
परिजनों के अनुसार अर्यमा दीप्ति की अपने भाई डॉ. लरकेश्वर नारायण से 26 दिसंबर की शाम 4:01 बजे अंतिम बार फोन पर बातचीत हुई थी। इसी बातचीत के बाद उनके संपर्क में न आने पर परिजनों को उनके लापता होने की जानकारी मिली। इसके बाद उनके भाई द्वारा बख्तियारपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
अर्यमा दीप्ति मूल रूप से पटना के विजय नगर की रहने वाली थीं और बख्तियारपुर जंक्शन के पास किराए के मकान में रहती थीं। उनकी शादी 4 दिसंबर को चार्टर्ड अकाउंटेंट शुभम कुमार से हुई थी।
पति शुभम कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे वह अर्यमा दीप्ति को अथमलगोला में छोड़कर अपने कार्यालय चले गए थे। इसके बाद दोपहर 2 बजे दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। उस समय अर्यमा दीप्ति ने बताया था कि वह कार्यालय के काम से घर आई हुई हैं।
पढे़ं:सीवान में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, बड़ी संख्या में हुआ मतदान
हालांकि कृषि कार्यालय के कर्मियों का कहना है कि शुक्रवार को अर्यमा दीप्ति कार्यालय नहीं पहुंची थीं। दिनभर उनका मोबाइल फोन ऑन रहा और शाम 4 बजे भाई से बातचीत के दौरान उन्होंने फोन की बैटरी कम होने की बात कही थी। इसके बाद से उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा है।
कृषि कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि अर्यमा दीप्ति मिलनसार स्वभाव की थीं और 25 दिसंबर को कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं। कार्यालय का कोई अन्य स्टाफ लापता नहीं है।
बख्तियारपुर थाना प्रभारी देवानंद शर्मा ने बताया कि शुभम कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शाम 4 बजे तक परिजनों से बातचीत होने के बाद अर्यमा दीप्ति का फोन बंद हो गया था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।
