Home Bihar News Bihar News: एटीएम को गैस कटर से काटा, फिर नकदी निकालकर फरार...

Bihar News: एटीएम को गैस कटर से काटा, फिर नकदी निकालकर फरार हो गए आरोपी; अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस टीम

0
Bihar News: एटीएम को गैस कटर से काटा, फिर नकदी निकालकर फरार हो गए आरोपी; अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस टीम

मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एनएच किनारे स्थित एसबीआई के एक एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काटकर उसमें रखी नकदी चोरी कर ली। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की चौक की बताई जा रही है। दिनदहाड़े सामने आई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार, बेखौफ बदमाशों ने अत्यंत व्यस्त कच्ची-पक्की चौक के पास स्थित एटीएम को निशाना बनाया और गैस कटर की मदद से मशीन को काटकर उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए। एटीएम से कितनी राशि चोरी हुई है, इसका खुलासा बैंक अधिकारियों के पहुंचने और कैश बैलेंस के मिलान के बाद ही हो सकेगा।

मशीन को टूटा-फूटा और क्षतिग्रस्त अवस्था में देखा गया

घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब शनिवार सुबह स्थानीय लोग एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे। उन्होंने एटीएम मशीन को टूटा-फूटा और क्षतिग्रस्त अवस्था में देखा, जिसके बाद यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दी।

टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी

सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान एटीएम के अंदर गैस कटर से काटे गए हिस्से, बिखरे तार और क्षतिग्रस्त मशीन बरामद की गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ फिंगरप्रिंट और अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बदमाशों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें-Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?

इस संबंध में सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। एटीएम से कितनी नकदी चोरी हुई है, यह बैंक अधिकारियों के आने और कैश मिलान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। साथ ही, इस घटना में शामिल अपराधियों के गिरोह की भी जांच की जा रही है।

एटीएम को चोरों ने बनाया निशाना

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version